केपीपी नेता अतुल राय ने बताया है कि वह लोग मार्च महीने में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के लिए राज्य सचिवालय नवान्न गये थे. वहीं उन्हें पांच सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन दिया था. उसी ज्ञापन में कामतापुर भाषा को मान्यता देने के साथ ही पंचानन बर्मा तथा चिला राय की जयंती पर छुट्टी देने की मांग की गई थी.
ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पहले से ही काफी छुट्टियां घोषित की जा चुकी है. अब और कोई छुट्टी घोषित करना संभव नहीं है. श्री राय ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाली, नेपाली, हिन्दी तथा इंगलिश मेडियम स्कूलों की तरह ही प्राइमरी स्तर पर कामतापुर मेडियम स्कूल बनाने की मांग मान ली है. इन स्कूलों की स्थापना कामतापुरी भाषा बहुल इलाकों में की जायेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रख्यात भवइया गायक अबासुद्दीन अहमद के नाम पर भवइया एकेडमी बनाने की मांग भी मुख्यमंत्री से की है.