मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक घेराव होने से डीआइ सुनीति सांपूइ की तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें इलाज के लिये बालूरघाट जिला अस्पताल में भरती कराया गया है.
Advertisement
13 को भाजपा ने किया हड़ताल का ऐलान
बालूरघाट: झूठे मामले में पार्टी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में दक्षिण दिनाजपुर जिला भाजपा ने आगामी 13 अप्रैल गुरुवार को हड़ताल का ऐलान किया है. प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में घोटाले का आरोप लगाकर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला स्कूल निरीक्षक का घेराव कर शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का पूतला जलाया था. भाजपा […]
बालूरघाट: झूठे मामले में पार्टी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में दक्षिण दिनाजपुर जिला भाजपा ने आगामी 13 अप्रैल गुरुवार को हड़ताल का ऐलान किया है. प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में घोटाले का आरोप लगाकर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला स्कूल निरीक्षक का घेराव कर शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का पूतला जलाया था. भाजपा आंदोलनकारियों ने डीआइ को सोमवार देर रात तक कार्यालय में घेराव कर रखा था. इसके बाद पुलिस ने भाजपा आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किया. 15 भाजपाइयों को गिरफ्तार भी किया गया. आरोपियों को मंगलवार जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर सभी को 21 अप्रैल तक जेल भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक घेराव होने से डीआइ सुनीति सांपूइ की तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें इलाज के लिये बालूरघाट जिला अस्पताल में भरती कराया गया है.
जिला भाजपा अध्यक्ष शुभेंदु सरकार ने बताया कि जिला महासचिव मानस सरकार सहित पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. अदालत ने सभी को 21 अप्रैल तक जेल हिरासत में भेज दिया है. उन्होंने आगे बताया कि डीआइ से भाजपा कार्यकर्ताओं ने घोटाले की जानकारी मांगी थी. दिनभर टालने के बाद रात में डीआइ ने तबीयत खराब होने का बहाना किया और अस्पताल पहुंच गयी. इधर पुलिस ने भाजपा समर्थकों को गिरफ्तार कर झूठा मामला थोप दिया है. इसी अन्याय के खिलाफ भाजपा 13 अप्रैल को हड़ताल बुला रही है. इधर,पुलिस ने लाठीचार्ज की घटना को खारिज किया है. पुलिस ने इस संबंध में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement