दार्जिलिंग. पहाड़िया अल्पसंख्यक बोर्ड के चेयरमैन रेभरेन फादर सोलोमन सुब्बा का तकभर में इसाई धर्मावलंबियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया है. तकभर के लिम्बू बस्ती चर्च में आयोजित समारोह में उनका भव्य स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम के दौरान चर्च के दो किनारे खड़े होकर इसाई धर्मावलंबियों ने गीत आदि गाकर उनका स्वागत किया.
कार्यक्रम में पास्टर फोलोमन लिम्बू, सागर रूचाल आदि भी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन सुब्बा को नेपाली टोपी, शाल ओढाकर सद्भावना पत्र से सम्मानित किया गया और अल्पसंख्यक बोर्ड के चेयरमैन बनने पर खुशी जाहिर की गई.
इस मौके पर पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया. चेयरमैन श्री सुब्बा ने विकास बोर्ड के माध्यम से गरीब अल्पसंख्यक परिवारों के घरों का निर्माण करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि विकास बोर्ड के माध्यम से तकवर में 12 घरों का निर्माण किया जायेगा. इसके बाद दूसरे बजट में और भी घरों का निर्माण किया जायेगा. बाद में श्री सुब्बा ने लिम्बू बस्ती, बर्नासबेग, सिंगला आदि क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से बातचीत की.