शुक्रवार सुबह वनकर्मी जब रूटीन चेकिंग के लिए मोराघाट जंगल गये थे, वहां एक हाथी के शव पर उनकी नजर पड़ी. इस हाथी के शव को मोराघाट जंगल के एसएनजी 11 नंबर कंपार्टमेंट से बरामद किया गया है.
इस बात की पुष्टि वाइल्ड लाइफ वार्डन सीमा चौधरी ने की है. उल्लेखीय है कि 27 एवं 28 मार्च से ही यहां के जंगलों में हाथियों की गिनती का काम खत्म हुआ है. इसमें वनकर्मियों के साथ ही कई स्वयंसेवी संगठनों के लोग भी शामिल थे. उसके बाद भी किसी की नजर इन हाथियों के शव पर नहीं पड़ी.