सिलीगुड़ी. कर्सियांग के बदहाल सरकारी अस्पताल पर भाजपा नेताओं ने अपनी चिंता प्रकट की है. भाजपा के हेल्थ तथा वेलफेयर सेल के नेताओं ने आज अस्पताल का जायया लिया और आरोप लगाते हुए कहा कि इस सदर अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है.
डॉक्टरों की संख्या कम है और कई विभाग के तो डॉक्टर ही नहीं है. इसके अलावा अन्य कर्मचारियों की भी संख्या भी काफी कम है. भाजपा के हेल्थ तथा वेलफेयर सेल के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष चिरंजीत साहा ने बताया है कि अस्पताल अधीक्षक रूमी मंडल से बातचीत करने के बाद जो तथ्य सामने आया उसके अनुसार इस सदर अस्पताल में कई डॉक्टरों की कमी है.
अस्पताल में अर्थोपेडिक तथा स्कीन रोग के विशेषज्ञ नहीं हैं. इस अस्पताल में पैथोलॉजिस्ट तक नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि इतने बड़े अस्पताल में एक गायनोलॉजिस्ट, एक नेत्र विशेषज्ञ तथा एक इएनटी डॉक्टर है. मात्र दो फिजिशियन इस अस्पताल में तैनात हैं. जबकि रोगियों की संख्या काफी अधिक है. इन्हीं दो डॉक्टरों को अस्पताल में भरती मरीज के साथ ही ओपीडी में आने वाले मरीजों की भी चिकित्सा करनी पड़ती है. श्री साहा ने रोगियों को मिलने वाले खाद्य सामग्रियों में भी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. श्री साहा ने आगे बताया कि इस अस्पताल में पार्किंग की पर्याप्त सुविधा नहीं है. इसकी वजह से मरीज के परिजन काफी परेशान होते हैं.
अस्पताल अधीक्षक रूमी मंडल से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. इस ज्ञापन में पार्किंग की समस्या दूर करने की मांग की गई है. श्री साहा ने आगे कहा कि कर्सियांग तथा इसके आसपास के इलाकों की आबादी काफी बढ़ गई है. इसके मुकाबले इस अस्पताल में बेडों की संख्या नहीं बढ़ी है. यहां मात्र 100 बेड की व्यवस्था है. एक बेड पर दो से तीन रोगियों को रखा जाता है. वर्षों से यहां नये कर्मचारियों की नियुक्ति भी नहीं हुई है. इसकी वजह से अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी कम हैं. इस मौके पर हेल्थ तथा वेलफेयर सेल के उत्तर बंगाल के अर्ब्जवर डॉक्टर विश्वजीत घोष भी उपस्थित थे. दूसरी तरफ अस्पताल अधीक्षक रूमी मंडल ने भाजपा नेताओं को बताया कि अस्पताल के विभिन्न समस्याओं की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग को दी गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग से अस्पताल के नये भवन बनाने की भी मांग की गई है.