हावड़ा : पिछले वर्ष की तरह इस बार भी बजट परिचर्चा के पहले दिन माकपा पार्षद असरफ जावेद के साथ बदसलूकी व मारपीट की गयी आैर उन्हें बाहर निकाल दिया गया. माकपा पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस परिचर्चा में भी बोलने के समय तृणमूल पार्षद झुंड बना कर आये व उनसे माइक छीन ली. माइक छीनने का कारण पूछे जाने पर तृणमूल पार्षदों ने उन्हें धक्का दिया व थप्पड़ भी जड़ दिया. जमीन पर गिरने के बाद भी तृणमूल पार्षदों ने उन्हें नहीं बख्शा. धक्का देते हुए कक्ष से बाहर निकाल दिया.
असरफ जावेद ने कहा कि वार्ड 65 के पार्षद देव किशोर पाठक के अलावा बाली अंचल के कुछ आैर पार्षद व एमएमआइसी ने उन पर हमला किया. यह पहली बार नहीं है कि जब परिचर्चा के दौरान असरफ जावेद व विपक्षी पार्षदों के साथ बदसलूकी की गयी है.
पिछले वर्ष भी ठीक इसी तरह असरफ जावेद आैर वार्ड 17 की भाजपा पार्षद अनिता सिंह के साथ बदसलूकी की गयी थी. माकपा पार्षद को धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया है. माकपा पार्षद ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की यह संस्कृति शुरू से रही है. यह कोई चौकाने वाली बात नहीं है. मारपीट करना व अपशब्द का प्रयोग करना ही इनकी पहचान है. माकपा पार्षद ने कहा : मेयर व चेयरमैन के सामने तृणमूल पार्षदों ने मुझे मारा. गाली दी व कक्ष से बाहर निकाल दिया, बावजूद इसके दोनों खामोश रहे.
बेवजह विरोध करना आदत बन गयी है
असरफ जावेद वाम जमाने में पांच वर्षों तक (2008-13) तक एमएमआइसी पार्क थे, लेकिन लूटने के अलावा उन्होंने कुछ नहीं किया. अपने कार्यकाल में वह एक भी पार्क नहीं बनाये. तृणमूल कांग्रेस की बोर्ड जब से बनी है, पूरे शहर में कई विकासमूलक कार्य हुए हैं. साथ ही 100 से अधिक पार्क भी बनाये गये हैं. उन्हें विकास पसंद नहीं है. बेवजह विरोध करना आदत बन गयी है.
-देव किशोर पाठक, पार्षद