17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मात्र 100 रुपये महीने पर कर रहे हैं काम

मालदा. स्वास्थ विभाग में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत 1500 कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की मांग को लेकर तृणमूल श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी ने विरोध प्रदर्शन किया. बुधवार दोपहर संगठन की ओर से स्वास्थ अधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया. संगठन के जिलाध्यक्ष मानव बनर्जी का आरोप है कि तत्मालीन वाम […]

मालदा. स्वास्थ विभाग में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत 1500 कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की मांग को लेकर तृणमूल श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी ने विरोध प्रदर्शन किया. बुधवार दोपहर संगठन की ओर से स्वास्थ अधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया. संगठन के जिलाध्यक्ष मानव बनर्जी का आरोप है कि तत्मालीन वाम मोरचा सरकार ने 15 सौ लोगों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में नियुक्त किया था. इनलोगों का मासिक वेतन मात्र सौ रुपये है.
वाम मोरचा के समय इनलोगों का शोषण हुआ है. हम ऐसा नहीं होने देंगे. प्रसूति महिलाओं की सहायता करना एवं अस्पताल तक पहुंचाना इनका काम है. इनके वेतन बढ़ाने की मांग की गयी है और इनसभी को आशा कर्मी के रूप में नियुक्त करने की मांग भी रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें