मृणाल घोष पर 17 बच्चों की तस्करी करने में इस मामले की मुख्य आरोपी चंदना चक्रवर्ती के साथ सहयोग करने का आरोप है. अपराध से जुड़े कागजात और अन्य तथ्यों की तालाशी में सीआइडी की टीम मृणाल घोष के फ्लैट में पहुंची और तालाशी ली. इस दौरान उनकी पत्नी सस्मिता घोष भी घर पर ही थी.
Advertisement
शिशु तस्करी कांड : निलंबित डीसीपीओ मृणाल घोष की और बढ़ी परेशानी
सिलीगुड़ी. शिशु तस्करी कांड में गिरफ्तार जिला बाल सुरक्षा अधिकारी (डीसीपीओ)मृणाल घोष के घर कह सीआइडी ने तालाशी ली. उनके घर से क्या बरामद हुआ, इस संबंध में सीआइडी अधिकारियों ने मुंह नहीं खोला. हांलाकि सीआइडी सूत्रों ने बताया कि कइ अहं दस्तावेज बरामद किये गए हैं.सोमवार दोपहर सीआइडी की टीम आरोपी डीसीपीओ मृणाल घोष […]
सिलीगुड़ी. शिशु तस्करी कांड में गिरफ्तार जिला बाल सुरक्षा अधिकारी (डीसीपीओ)मृणाल घोष के घर कह सीआइडी ने तालाशी ली. उनके घर से क्या बरामद हुआ, इस संबंध में सीआइडी अधिकारियों ने मुंह नहीं खोला. हांलाकि सीआइडी सूत्रों ने बताया कि कइ अहं दस्तावेज बरामद किये गए हैं.सोमवार दोपहर सीआइडी की टीम आरोपी डीसीपीओ मृणाल घोष को लेकर सिलीगुड़ी के कॉलेज पाड़ा स्थित उनके फ्लैट पर पहुंची और पूरे घर की तालाशी ली.
उल्लेखनीय है कि शिशु तस्करी मामले में सीआइडी की टीम ने तीन मार्च को दार्जिलिंग जिला बाल सुरक्षा अधिकारी मृणाल घोष को गिरफ्तार किया. इससे पहले 2 मार्च दार्जिलिंग जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव ने इस मामले मामले को लेकर मृणाल घोष को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. तीन मार्च को गिरफ्तारी के बाद सीआइडी ने मृणाल घोष को चार मार्च को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया था. अदालत ने आरोपी मृणाल घोष को छह दिन की रिमांड पर सीआइडी को सौंपा है. दूसरी तरफ मृणाल घोष की पत्नी व जलपाईगुड़ी जिला की बाल सुरक्षा अधिकारी सस्मिता घोष को भी जिला शासक की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. सीआइडी की टीम ने उनको भी हिरासत में लेकर पूछताछ की है. दोनो को ही वर्तमान में सस्पेंड कर दिया गया है.
मृणाल घोष पर 17 बच्चों की तस्करी करने में इस मामले की मुख्य आरोपी चंदना चक्रवर्ती के साथ सहयोग करने का आरोप है. अपराध से जुड़े कागजात और अन्य तथ्यों की तालाशी में सीआइडी की टीम मृणाल घोष के फ्लैट में पहुंची और तालाशी ली. इस दौरान उनकी पत्नी सस्मिता घोष भी घर पर ही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement