Advertisement
नर्सिंग होम मामले में अशोक ने सीएम को घेरा
सिलीगुड़ी : केवल सिलीगुड़ी निगम क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर बंगाल तथा पूरे पश्चिम बंगाल में प्राइवेट नर्सिंग होमों की मनमानी को लेकर मेयर तथा विधायक अशोक भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी स्वास्थ्य मंत्री भी हैं. उनके राज में जिन निजी अस्पतालों, […]
सिलीगुड़ी : केवल सिलीगुड़ी निगम क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर बंगाल तथा पूरे पश्चिम बंगाल में प्राइवेट नर्सिंग होमों की मनमानी को लेकर मेयर तथा विधायक अशोक भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी स्वास्थ्य मंत्री भी हैं.
उनके राज में जिन निजी अस्पतालों, नर्सिंग होमों व डायग्नोस्टिक सेंटरों को स्वास्थ्य परिसेवा के लिए लाइसेंस दिया गया है, ज्यादातर वही संस्थान मरीजों को लूट रहे हैं. मनमाना बिल वसूलने, इलाज में लापहवाही, मरीजों और उनके परिजनों के साथ बदतमीजी करने के आरोप आये दिन इन संस्थानों पर लगते रहते हैं. श्री भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि ममता सरकार में जिन प्राइवेट अस्पतालों को लाइसेंस दिये गये, उनमें अगली समेत अन्य आपातकालीन स्थितियों से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी नहीं हैं. इसलिए अक्सर ही अस्पतालों में अग्निकांड की खबरें आती रहती हैं. श्री भट्टाचार्य ने कहा वह इन मुद्दों को पूरे तथ्यों के साथ विधानसभा में जोरदार तरीके से उठायेंगे. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम ने भी अपने स्तर पर ऐसे निजी अस्पतालों, नर्सिंग होमों और डायग्नोस्टिक सेंटरों को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है, जिनके विरूद्ध अधिक शिकायतें मिलती रहती है. सर्वे जांच में कोई भी गड़बड़ी मिलने पर निगम द्वारा ऐसे निजी अस्पतालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. श्री भट्टाचार्य का कहना है कि इलाज के नाम पर लूट का धंधा कभी बरदाश्त नहीं किया जा सकता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement