मालदा. पाकुआ डिग्री कॉलेज की ऑनर्स तृतीय वर्ष के एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार भोर में हॉस्टल के कमरे का दरवाजा तोड़कर वामनगोला पुलिस ने फांसी से लटकता शव बरामद किया. पुलिस ने बताया कि मृत छात्र का नाम अचिंत्य सरकार (21) है. उसका घर हबीबपुर थाने के जगजीवनपुर गांव में है. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. इस नोट में क्या लिखा है, यह जानकारी अभी पुलिस ने नहीं दी है.
पुलिस ने बताया कि अचिंत्य अपने पिता अनिमेष सरकार का इकलौता बेटा था. दो साल से वह पाकुआ डिग्री कॉलेज के हॉस्टल में रह रहा था. शुक्रवार की भोर में कुछ छात्रों ने अचिंत्य के कमरे की खिड़की से झांककर देखा, तो उसका शव फांसी से लटक रहा था. इसके बाद वामनगोला थाना पुलिस को खबर की गयी. जानकारी पाकर कॉलेज प्रबंधन के लोग भी पहुंचे. बाद में पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया.
मृतक के सहपाठियों और उसके परिवार से बातचीत के बाद पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका अपनी एक दोस्त से प्रेम संबंध के विषय को लेकर अलगाव हो गया था. इसकी वजह से वह मानसिक अवसाद में था. शायद इसी कारण उसने आत्महत्या की होगी. वामनगोला थाने के जांच अधिकारी गोपाल पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.