17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल व भूटान सीमा पर बोले एसएसबी के नये आइजी, सीमा पर रहेगी कड़ी चौकसी लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे

सिलीगुड़ी: सीमा पर कोई अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए भारत-नेपाल तथा भारत-भूटान सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जायेगी. यह कहना है सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के नये आइजी श्रीकुमार बंद्योपाध्याय का. कुछ दिनों पहले कार्यभार ग्रहण के बाद बुधवार को वह संवाददाताओं से बातचीत […]

सिलीगुड़ी: सीमा पर कोई अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए भारत-नेपाल तथा भारत-भूटान सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जायेगी. यह कहना है सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के नये आइजी श्रीकुमार बंद्योपाध्याय का. कुछ दिनों पहले कार्यभार ग्रहण के बाद बुधवार को वह संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
नेपाल व भूटान के साथ है खुली सीमा : उन्होंने कहा कि भारत के साथ नेपाल और भूटान की खुली सीमाएं हैं. इन दोनों देशों के साथ अबाध आवाजाही होती है. खास कर नेपाल के साथ तो भारत का रोटी और बेटी का संबंध है. उसके बाद भी सीमा पर अवैध गतिविधियां चलायी जा रही हैं, जो चिंता का विषय है. खासकर महिला तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दो दिनों पहले ही सीमा पर दो युवतियों को बरामद किया गया है. इनमें से एक को दुबई भेजा जाना था. एक तस्कर को भी पकड़ा गया है. इससे पूछताछ के बाद जिन तथ्यों का खुलासा हुआ है वह काफी चौंकाने वाला है. युवतियों को दिल्ली होते हुए विभिन्न खाड़ी देशों में भेजे जाने की जानकारी मिली है.
महिला तस्करी पर चतायी चिंता
उन्होंने कहा सीमा पर महिला तस्करी और स्मगलिंग सबसे बड़ी चिंता का विषय है. इसपर रोक लगाना बेहद जरूरी है. इसके अलवा ड्रग्स तथा अन्य अवैध वस्तुओं को भी बीच-बीच में पकड़ा गया है. इससे जाहिर है सीमा पर खासकर भारत-नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियां चल रही है. इसे पूरी तरह से काबू में किया जायेगा. इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किये जायेंगे. सीमा पर कड़ी चौकसी तो बरती ही जा रही है. खुफिया तंत्र को भी मजबूत किया जायेगा. सीमा पर विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा ऐसा करने से काफी हद तक अवैध गतिविधियों को काबू में किया जा सकता है. खुफिया तंत्र द्वारा यदि एसएसबी को पहले से ही सूचना मिल जाती है, तो तस्करों और अपराधियों पर धावा बोलने में सुविधा होती है. उन्होंने सीमा क्षेत्र के लोगों के साथ मधुर संबंध बनाने पर भी जोर दिया.
श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि सीमा पर बसे ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक है जो गरीब होते हैं. तस्कर और अपराधी ऐसे ही लोगों को अपना निशाना बनाते हैं. इन्हें पैसे आदि का लालच देकर अवैध कारोबार में शामिल कर लेते हैं. इन्हें रोकने के लिए जहां एक ओर इनलोगों के साथ अच्छा संबंध बनाना जरूरी है, वहीं दूसरी ओर उनके जीवन स्तर को सुधारना भी आवश्यक है. अगर इनके जीवन स्तर में सुधार होगा, तो यहलोग तस्करों के लोभ और लालच में नहीं पड़ेंगे. उसके लिए आने वाले दिनों में भारत-नेपाल तथा भारत-भूटान सीमा पर इमिग्रेशन चेकपोस्ट की भी व्यस्था की जायेगी. भारत-भूटान सीमा पर जयगांव तथा भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी में इमिग्रशन चेकपोस्ट बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए दोनों स्थानों पर जमीन भी ले ली गयी है. फंड भी आवंटित हो गया है.इस परियोजना पर शीघ्र ही काम शुरू कर दिया जायेगा.
नकली नोट पहचानने के लिए ट्रेनिंग
एक सवाल के जवाब में श्री बंद्याेपाध्याय ने कहा कि नकली नोटों ने पहचान के लिए एसएसबी जवानों को विशेष ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया गया है. उनसे पूछा गया था कि नोटबंदी के बाद भारत सरकार ने दो हजार रुपये के नये नोट जारी किये हैं. उसके बाद भी नकली नोटों के कारोबार पर रोक लगा पाना संभव नहीं हुआ है. उत्तर बंगाल के मालदा में अबतक दो बार नकली नोट पकड़े गये हैं. यह सभी नकली नोट दो हजार के नये नोट के थे. इस पर श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि यह चिंता का विषय है. इसी बात को ध्यान में रखकर एसएसबी के जवानों को अलग से नोट पहचानने की ट्रेनिंग देने का फैसला किया गया है. इसके लिए विभिन्न बैंको से बातचीत की गयी है. इस प्रकार की ट्रेनिंग लेने वाले जवानों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जायेगा.
सिक्किम में 4 बटालियन की होगी तैनाती
श्री बंदोपाध्याय ने कहा कि सिक्किम में अब से एसएसबी की चार बटालियन की तैनाती होगी. सिक्किम के रंगली और हेल्क्सयान में अब एसएसबी की एक बटालियन तैनात है. वहां तीन और बटालियन तैनात करने का निर्णय लिया गया है. अगले साल से वहां कुल चार बटालियन को तैनात किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें