मालदा : डॉक्टर से चिकित्सा करा कर घर लौट रहे एक मां-बेटे की साड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि मृतक का एक अन्य रिश्तेदार बुरी तरह से घायल हो गया.
सोमवार सुबह दस बजे यह हादसा चांचल महकमा के पुकुरिया थाना अंतर्गत मालदा-रतुआ राज्य सड़क के बीरगंज इलाके में हुआ है.तीनों लोग एक बाइक में सवार थे. एक ट्रक के धक्के से तीनों सड़क पर गिर गये.मां-बेटे की मौक पर ही मौत हो गयी,जबकि बाइक चला रहा सख्श घायल हुआ है.हादसे के बाद ट्रक का खलासी और चालक गाड़ी वहीं छोड़कर भाग गया.
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया और इनलोगो ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थित को नियंत्रित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में खुशबू बीबी (26) एवं उसके साथ माह के बेटे की मौत हुयी है.जबकि खुशबू बीबी का देवर रफीक शेख घायल हो गया है.
पुलिस ने बताया कि खुशबू अपने बीमारी बच्चे को लेकर देवर के साथ मोटर बाइक से डॉक्टर को दिखाने के लिए मालदा आयी थी. उसके बाद सभी लोग वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.मृतका के पति मोहसिन शेख ने बताया कि वह खेत में काम रहा था. इसलिए भाइ को बाइक से डॉक्टर के यहां भेजा था.इससे पहले भी बच्चे को मालदा में दिखाया था. डॉक्टर ने आज भी आने के लिए कहा था.