21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्ट बंगाल के लिए जमुना दास बन गयी ‘चॉकलेट दीदी’

सिलीगुड़ी: जिस तरह से खेल और खिलाड़ी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, उसी तरह से पिछले कुछ वर्षों के दौरान खेल तथा खिलाड़ियों के समर्थक भी लोकप्रिय होते जा रहे हैं. क्रिकेट जगत में बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी सुधीर कुमार चौधरी की लोकप्रियता भी कम नहीं है. वह सचिन तेंदुलकर के फैन हैं. भारत […]

सिलीगुड़ी: जिस तरह से खेल और खिलाड़ी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, उसी तरह से पिछले कुछ वर्षों के दौरान खेल तथा खिलाड़ियों के समर्थक भी लोकप्रिय होते जा रहे हैं. क्रिकेट जगत में बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी सुधीर कुमार चौधरी की लोकप्रियता भी कम नहीं है. वह सचिन तेंदुलकर के फैन हैं. भारत के किसी भी मैच में सुधार चौधरी को तिरंगा के साथ शंख बजाते हुए देखा जा सकता है.
सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया है, लेकिन सुधीर चौधरी ने मैच देखना नहीं छोड़ा है. वह अभी भी अपने बदन पर मिस यू सचिन तेंदुलकर लिखकर स्टेडियम में गला फाड़ते हैं. उनकी पहचान सबसे बड़े क्रिकेट फैन के रूप में न केवल भारत में, बल्कि क्रिकेट खेलने वाले अन्य देशों में भी बन चुकी है. कुछ इसी तरह की दीवानगी फुटबॉल को लेकर कोलकाता की रहने वाली जमुना दास की है. जमुना दास फुटबॉल और खासकर इस्ट बंगाल क्लब की सबसे बड़ी फैन है. इस्ट बंगाल के प्रति दीवानगी का ऐसा आलम है कि वह इस्ट बंगाल का मैच देखने के लिए स्टेडियम में चॉकलेट बेचकर पैसे जुटाती है. इसी वजह से उनका नाम ‘चॉकलेट दीदी’ पड़ गया है. ऐसा भी नहीं है कि वह चॉकलेट के लिए सभी से पैसे लेती है. अगर कोई इस्ट बंगाल समर्थक चॉकलेट मांग ले तो वह मुफ्त में भी देने से इंकार नहीं करती.
करीब 55-60 साल की चॉकलेट दीदी इस्ट बंगाल क्लब द्वारा विरोधी टीम पर गोल दागने के बाद बच्चों की तरह झूमने और नाचने लगती है. परिवार में पति के अलावा उनका कोई नहीं है. वैसे वह मुख्य रूप से कोलकाता के आंगरापाड़ा की रहने वाली हैं. पति गोपाल दास अक्सर बीमार रहते हैं और घर में ही रहते हैं. यदि इस्ट बंगाल के किसी मैच में कोई महिला इस्ट बंगाल की जर्सी लाल एवं पीले रंग की साड़ी पहने स्टेडियम के गैलरियों में दर्शकों के बीच चॉकलेट बेचते दिख जाये तो समझ लीजिए वह चॉकलेट दीदी ही है. वह स्टेडियम में पूरी तरह से इस्ट बंगाल के रंग में रंगी होती हैं. ना केवल कपड़े, बल्कि उनकी बिंदी भी लाल एवं पीले रंग की होती है. वह अपने बालों में लाल एवं पीले रंग की ही क्लीप भी लगाती है.
बुधवार को इस्ट बंगाल तथा शिलांग लाजोंग एफसी के बीच सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में चल रहा था. देर शाम वही उनसे बातचीत हुई. जमुना दास उर्फ चॉकलेट दीदी ने बताया कि जिंदगी में उनका पहला प्यार पति और दूसरा प्यार इस्ट बंगाल है. दोनों में से किसी के बिना वह नहीं रहती. पिछले 22 साल से यह सिलसिला जारी है और जब तक जीवित रहेगी, तब तक इस्ट बंगाल के समर्थन में विभिन्न स्टेडियमों का चक्कर काटती रहेगी. उन्होंने बताया कि इस्ट बंगाल के भी सभी खिलाड़ी और कोच उनका जानते हैं. व्यक्तिगत रूप से सभी उनका सम्मान करते हैं. यही उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी प्राप्ति है. चॉकलेट दीदी ने आगे बताया कि वह कोलकाता से सिलीगुड़ी इस्ट बंगाल के समर्थन के लिए आयी थी. टीम दो मैच में से एक में जीत हासिल नहीं कर सकी. ड्रॉ रहने की वजह से अंक तालिका में मोहन बागान इस्ट बंगाल से ऊपर हो गया है. इससे थोड़ा मन खराब है.
वह इस्ट बंगाल के खिलाड़ियों के प्रदर्शन का जिक्र करना भी नहीं भूलती. उन्होंने कहा कि किसी जमाने में कृषाणु, विकास, मनोरंजन आदि इस्ट बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन करते थे. अब विदेशी खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया जाने लगा है. विदेशी खिलाड़ियों के बीच भी पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी अपनी पहचान बना रहे हैं. मेहताब तथा अरनब जैसे खिलाड़ियों ने फुटबॉल में अपनी खास पहचान बनायी है. उन्होंने रोबिन सिंह के खेल की भी तारीफ की.
गोवा जाने की है इच्छा
चॉकलेट दीदी इस्ट बंगाल टीम जहां भी खेलने जाती है, वहां पहुंच जाती है. वह देश के विभिन्न भागों का चक्कर काट चुकी है. हालांकि गोवा नहीं जा पाने का मलाल उन्हें अब तक है. वह टीम के समर्थन में गोवा जाने के लिए पैसा इकट्ठा करने में जुटी हुई हैं. चॉकलेट दीदी ने कहा कि इस्ट बंगाल का मैच जब कभी भी गोवा में होगा, वह टीम के समर्थन में गोवा जायेंगी.
दर्शकों के बीच भी बनी पहचान
चॉकलेट दीदी आम दर्शकों के बीच इस्ट बंगाल के खिलाड़ियों की तरह ही लोकप्रिय हैं. वह इस्ट बंगाल के प्रक्टिस सत्र के दौरान तो उपस्थित होती ही हैं, उसके साथ ही मैच में भी चॉकलेट लेकर गैलरियों का चक्कर काटती हैं. फुटबॉल मैच के दौरान जिस तरह से किसी लोकप्रिय खिलाड़ी के नाम का नारा लगता है, उसी तरह से दर्शक चॉकलेट दीदी का नाम लेते हैं. वह दर्शकों के बीच जिस भी गैलरी से गुजरती हैं, वहां चॉकलेट दीदी-चॉकलेट दीदी शोर शुरू हो जाता है. दर्शक उनके साथ सेल्फी भी लेते हैं. अपनी इस लोकप्रियता से चॉकलेट दीदी उर्फ जमुना दास भी काफी गदगद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें