Advertisement
जलपाईगुड़ी के मारवाड़ी समाज पर किताब का विमोचन
जलपाईगुड़ी. अविभाजित जलपाईगुड़ी जिले के मारवाड़ी समाज पर लिखी गई विशिष्ट किताब ‘जलपाईगुड़ी और मारवाड़ी समाज’ का विमोचन रविवार को शहर के अग्रसेन भवन में हुआ. किताब के लेखक बेलाकोवा निवासी महावीर चाचान ने हिन्दी भाषा में लिखी इस किताब में अविभाजित जलपाईगुड़ी जिले में मारवाड़ी समाज के आगमन, उसके व्यावसायिक उत्थान, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक […]
जलपाईगुड़ी. अविभाजित जलपाईगुड़ी जिले के मारवाड़ी समाज पर लिखी गई विशिष्ट किताब ‘जलपाईगुड़ी और मारवाड़ी समाज’ का विमोचन रविवार को शहर के अग्रसेन भवन में हुआ.
किताब के लेखक बेलाकोवा निवासी महावीर चाचान ने हिन्दी भाषा में लिखी इस किताब में अविभाजित जलपाईगुड़ी जिले में मारवाड़ी समाज के आगमन, उसके व्यावसायिक उत्थान, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक विकास जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी है. श्री चाचान ने बताया कि जलपाईगुड़ी शहर में मारवाड़ी समाज के प्रथम व्यक्ति राजस्थान से आये थे. उन्होंने तत्कालीन रंगपुर (अब बांग्लादेश में) में एक मामले में सन 1848 में गवाही दी थी.
राज्य के इस सुदूरवर्ती शहर में मारवाड़ी समाज के लोग मूल रूप से व्यावसायिक अवसरों की तलाश में आये थे. किताब में जलपाईगुड़ी जिले के अलावा अलीपुरद्वार जिले और सिलीगुड़ी के कुछ हिस्से के मारवाड़ी समाज की व्यावसायिक सफलता और सामाजिक क्रिया-कलाप के बारे में रोशनी डाली गई है. किताब की भूमिका लेखक तथा उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के अध्यापक डॉ आनंद गोपाल घोष ने लिखी है. उन्होंने लिखा है कि मारवाड़ी समाज के बारे में कहावत है- जहां न जाये बैलगाड़ी वहां जाये मारवाड़ी. यह समाज इस कहावत को चरितार्थ करता है. विमोचन समारोह में मौजूद एक अन्य लेखक उमेश शर्मा ने कहा कि इस किताब को मारवाड़ी समाज के इतिहास का अभिन्न हिस्सा माना जायेगा. लेखक महावीर चाचान ने कहा कि डॉ रामगोपाल अग्रवाल, गोपाल माहेश्वरी, राम अवतार शर्मा, दीपचंद नाहटा, पद्मश्री मामराज अग्रवाल जैसी विश्वविख्यात मारवाड़ी हस्तियों के बारे में इस किताब में जिक्र है. 207 पन्नों की इस किताब में कई पुराने दस्तावेज व पुराने चित्र भी मौजूद हैं. किताब का विमोचन विशिष्ट समाजसेवी हनुमान प्रसाद ने किया. समारोह में राम अवतार बरेलिया, प्रदीप सितानी, किशोर मारोदिया, गौरीशंकर मित्रुका, ओमप्रकाश अग्रवाल, श्रीमती संतोष चौधरी आदि उपस्थित थे. समारोह का संचालन अशोक अग्रवाल ने किया. मारवाड़ी समाज की ओर से महावीर चाचान को एक प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement