17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्वाय ट्रेन का किराया बढ़ने से भड़के टूर ऑपरेटर

पर्यटन को नुकसान पहुंचने की संभावना किराया बढ़ा तो सुविधाएं भी बढ़े सिलीगुड़ी. रेल मंत्रालय द्वारा दार्जिलिंग हिमालय रेलवे के ट्वाय ट्रेन का किराया तीन गुना बढ़ाये जाने के निर्णय से यहां के टूर ऑपरेटरों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. सिलीगुड़ी के टूर ऑपरेटरों ने केंद्र सरकार के इस निर्णय की आलोचना की है […]

पर्यटन को नुकसान पहुंचने की संभावना
किराया बढ़ा तो सुविधाएं भी बढ़े
सिलीगुड़ी. रेल मंत्रालय द्वारा दार्जिलिंग हिमालय रेलवे के ट्वाय ट्रेन का किराया तीन गुना बढ़ाये जाने के निर्णय से यहां के टूर ऑपरेटरों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. सिलीगुड़ी के टूर ऑपरेटरों ने केंद्र सरकार के इस निर्णय की आलोचना की है और कहा कि इससे दार्जिलिंग में पर्यटन कारोबार को भारी नुकसान होगा.
उल्लेखनीय है कि विश्व धरोहर दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के अधीन ट्वाय ट्रेन पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है. देश-विदेश से दार्जिलिंग भ्रमण पर आये पर्यटक इस खिलौना गाड़ी का लुफ्त जरूर उठाते हैं. पिछले कई वर्षों के प्रयास के बाद इस ट्रेन के परिचालन को नियमित कराया जा सका है.
वर्ष 2015 में इसका किराया बढ़ाया गया था. लेकिन इस बार रेलवे ने किराये में तीन गुणा की बढ़ोत्तरी की है. पूर्वोत्तर भारत के पर्यटन कारोबार से जुड़े टूर ऑपरेटरों के संगठन एतवा के कार्यकारी अध्यक्ष सम्राट सान्याल ने बताया कि दार्जिलिंग आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र यह ट्वाय ट्रेन है. किराया बढ़ाकर इसे सुदृढ़ नहीं किया जा सकता है. पर्यटन व्यवसाय के लिये यह एक नकारात्मक संकेत है. श्री सान्याल ने कहा कि आज से महीनों पहले टिकट आरक्षित करने वालों पर्यटकों से भी बढ़ा हुआ किराया लिया जायेगा. इससे पर्यटकों में नाराजगी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि पर्यटक तब खुश होते जब किराया बढ़ाने के साथ टॉय ट्रेन की सेवा नियमित होती.
यात्रा के दौरान सुविधाएं अधिक दी जाती. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. यह बात सच है कि इस ट्रेन से रेलवे को लाभ नहीं हो रहा है.यह भी सच है कि इस ट्रेन के बदौलत भी दार्जिलिंग की पहचान है. रेलवे को भले ही लाभ ना हो,परंतु पर्यटन उद्योग को तो लाभ हो ही रहा है. यह विश्व धरोहर है. इसे किसी भी हाल में जारी रखना होगा. सिर्फ किराया बढ़ा कर इसका विकास नहीं किया जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें