लड़की स्थानीय साफानगर हाईस्कूल में दसवीं की छात्रा है. 3 फरवरी को उसकी शादी हिली थाने के तित्तर इलाके के एक व्यक्ति से होनी थी. खबर पाने के साथ ही कुमारगंज थाने की पुलिस और चाइल्ड लाइन के लोग लड़की के घर पहुंचे. इसके बाद नाबालिग लड़की के परिवार ने मुचलका दिया कि 18 साल उम्र होने से पहले लड़की की शादी नहीं की जायेगी.
लेकिन इसके बाद 3 फरवरी को लड़के के घर में लड़की को ले जाकर गुप्त रूप से शादी करने की योजना बनायी गयी. लेकिन कहीं से इस बारे में खबर मिल गयी और चाइल्ड लाइन व हिली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी रुकवा दी. लड़की को अब चाइल्ड लाइन की हिफाजत में रखा गया है. शनिवार को उसे चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के सामने पेश किया गया.चाइल्ड लाइन के जिला कोआर्डिनेटर सूरज दास ने बताया कि परिवार ने पहले भी नाबालिग की शादी करने की कोशिश की थी. लेकिन शादी रुकवा दी गयी थी. परिवार ने मुचलका भी दिया था, लेकिन दोबारा वही काम किया. अब लड़की चाइल्ड लाइन की निगरानी में रहेगी.