उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल से आरोग्य प्राप्त करने वाले लोगों का कोटि-कोटि आशीर्वाद सभी दानदाताओं को प्राप्त होगा. उन्होंने समाज के सभी विशिष्ट लोगों से इसमें जुड़ने का अनुरोध किया एवं 5 फरवरी 2017 को समर्पण में आकर चिकित्सा सेवा शुभारंभ होने के ऐतिहासिक गौरवशाली क्षणों के साक्षी बनने का अनुरोध किया.
हॉस्पिटल के सचिव सीए जीतेन्द्र मित्तल ने कहा कि हॉस्पिटल हर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगा. इस अवसर पर जगदीश मिंडा, बिनोद कुमार अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, चतरभुज अग्रवाल, कमल मित्तल, श्रीमती रचना मित्तल, विष्णु केडिया, दीपक गर्ग, मुकेश सिंहल, बिनोद आलमपुरिया, सीए मनीष अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, हरेन्द्र लोहिया, नीरज चौधरी आदि उपस्थित थे.