18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में श्रीकृष्ण मंदिर की स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से संपन्न

सिलीगुड़ी. शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल प्रांगण में नवनिर्मित श्रीकृष्ण मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ. हासीमारा के रतन अग्रवाल द्वारा प्राण प्रतिष्ठा किया गया. श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर उपस्थित सभी न्यासी सदस्यों एवं समाज के विशिष्ट व्यक्तियों का विशेष आभार प्रकट किया. उन्होंने कामना करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल […]

सिलीगुड़ी. शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल प्रांगण में नवनिर्मित श्रीकृष्ण मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ. हासीमारा के रतन अग्रवाल द्वारा प्राण प्रतिष्ठा किया गया. श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर उपस्थित सभी न्यासी सदस्यों एवं समाज के विशिष्ट व्यक्तियों का विशेष आभार प्रकट किया. उन्होंने कामना करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में सभी लोगों को श्री कृष्ण भगवान का आशीर्वाद सदैव प्राप्त होगा एवं सभी मरीज यहां से आरोग्य लाभ कर सकेंगे. हास्पिटल के अध्यक्ष रामावतार बरेलिया ने परम पूज्य पं. मालीराम शास्त्री, कोलकाता एवं उनके संपूर्ण टीम को इस पूजा हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल से आरोग्य प्राप्त करने वाले लोगों का कोटि-कोटि आशीर्वाद सभी दानदाताओं को प्राप्त होगा. उन्होंने समाज के सभी विशिष्ट लोगों से इसमें जुड़ने का अनुरोध किया एवं 5 फरवरी 2017 को समर्पण में आकर चिकित्सा सेवा शुभारंभ होने के ऐतिहासिक गौरवशाली क्षणों के साक्षी बनने का अनुरोध किया.

हॉस्पिटल के सचिव सीए जीतेन्द्र मित्तल ने कहा कि हॉस्पिटल हर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगा. इस अवसर पर जगदीश मिंडा, बिनोद कुमार अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, चतरभुज अग्रवाल, कमल मित्तल, श्रीमती रचना मित्तल, विष्णु केडिया, दीपक गर्ग, मुकेश सिंहल, बिनोद आलमपुरिया, सीए मनीष अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, हरेन्द्र लोहिया, नीरज चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें