Advertisement
महिला मुख्यमंत्री के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं : श्रावणी भट्टाचार्य
निखिल बंग महिला संघ ने राज्य सरकार को दी चेतावनी करेगी आवाज बुलंद, होगा बृहत्तर आंदोलन आज सिलीगुड़ी में होगा महिलाओं का सम्मेलन सिलीगुड़ी : महिला मुख्यमंत्री के राज में महिलाएं ही सुरक्षित नहीं है. मां-माटी-मानुष की ममता सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही जहां महिलाओं की तस्करी व उनके साथ बलात्कार […]
निखिल बंग महिला संघ ने राज्य सरकार को दी चेतावनी
करेगी आवाज बुलंद, होगा बृहत्तर आंदोलन
आज सिलीगुड़ी में होगा महिलाओं का सम्मेलन
सिलीगुड़ी : महिला मुख्यमंत्री के राज में महिलाएं ही सुरक्षित नहीं है. मां-माटी-मानुष की ममता सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही जहां महिलाओं की तस्करी व उनके साथ बलात्कार व अत्याचार का ग्राफ बंगाल में काफी बढ़ा है, वहीं बाल तस्करी और उनका शोषण भी धड़ल्ले से जारी है. यह कहना है निखिल बंग महिला संघ की दार्जिलिंग जिला की प्रवक्ता श्रावणी भट्टाचार्य का. वह रविवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रही थी.उन्होंने कहा कि सबसे बुरा हाल चाय बागान इलाके के महिलाओं, किशोरियों और बच्चों का है.
सबसे अधिक अत्याचार और जुल्मों का शिकार बागान की महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को होना पड़ रहा है. इस दौरान उन्होंने महिला संघ की ओर से राज्य सरकार को चुनौती देते हुए कही कि अब महिलाएं अत्याचार के विरुद्ध एकजुट होगी और बृहत्तर आंदोलन के मारफत सरकार की गलत नीतियों के विरोध में आवाज बुलंद किया जायेगा. श्रीमती भट्टाचार्य ने बताया कि इसके तहत 30 जनवरी को सिलीगुड़ी कंचनजंघा क्रीड़ा हॉल में आयोजित सम्मेलन के दौरान सबों के सहमति से भावी आंदोलन की रणनीति का खाका तैयार किया जायेगा. इस सम्मेलन में उत्तर बंगाल के सात जिलों से हजारों महिलाओं का जमावड़ा लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement