बालूरघाट. तृणमूल नेता प्रतुल बर्मन के हत्या के मामले में पुलिस ने कुख्यात सुपारी किलर बरेन बर्मन को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार रात उसे बालूरघाट के डांगी इलाके से पकड़ा गया. वह अपने एक रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था. पुलिस ने उसके पास से वह हंसिया भी बरामद कर लिया है, जिससे हत्या की गयी थी. बालूरघाट पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
तृणमूल कांग्रेस नेता की सुपारी देकर करायी गयी हत्या
बालूरघाट. तृणमूल नेता प्रतुल बर्मन के हत्या के मामले में पुलिस ने कुख्यात सुपारी किलर बरेन बर्मन को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार रात उसे बालूरघाट के डांगी इलाके से पकड़ा गया. वह अपने एक रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था. पुलिस ने उसके पास से वह हंसिया भी बरामद कर लिया है, जिससे […]
गत 7 जनवरी को बालूरघाट की अमृतखंड ग्राम पंचायत के तृणूमल अंचल अध्यक्ष प्रतुल बर्मन की हत्या कर शव भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक खुले मैदान में फेंक दिया गया था. पुलिस ने पहले इस हत्याकांड में प्रसेनजीत मंडल नामक एक युवक को गिरफ्तार किया. उसके द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर ही बरेन बर्मन की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में एक और हत्यारे की तलाश जारी है. डीएसपी हेडक्वार्टर सौम्यजीत बरूआ ने बताया है कि बरेन बर्मन ने इस बात को माना है कि तीन लोगों ने तृणमूल नेता की हत्या की है. इसके लिए एक लाख 10 हजार रुपये देने की बात हुई थी. प्रसेनजीत मंडल ने उसे हत्या के लिए कहा था. 50 हजार रुपये अग्रिम राशि भी दे दी गयी थी.
डीएसपी हेडक्वार्टर ने बताया कि बरेन बर्मन पेशे से सुपारी किलर है. तृणमूल नेता प्रतुल बर्मन की हत्या के लिए पहले उसने प्रसेनजीत मंडल के साथ एक बैठक की. वहीं लेन-देन तय हुआ. उसके बाद रात को ही प्रतुल बर्मन के साथ सभी ने जमकर शराब पी. प्रतुल बर्मन को जब अधिक नशा हो गया तो पहले गला दबाकर उसकी हत्या की गयी. बाद में एक हंसिये से उसके चेहरे को बिगाड़ दिया गया, ताकि शव की पहचान न हो सके.
डीएसपी श्री बरूआ ने बताया कि आरोपी बरेन बर्मन पर पहले से ही हत्या का एक मामला चल रहा है. वह और भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल था. पुलिस उसकी पहले से तलाश कर रही थी. तृणमूल नेता की हत्या करने के बाद से ही वह इधर-उधर छिप रहा था. पहले वह खांपुर स्थित अपने एक रिश्तदार के घर रूका, उसके बाद बालूरघाट के डांगी इलाके में अपनी बेटी के घर वह छिपा हुआ था. तृणमूल नेता की हत्या किस वजह से हुई है, इसका अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस बरेन बर्मन को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पूछताछ से सभी तथ्यों का खुलासा हो जाने की संभावना है. इधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिस दिन तृणमूल नेता की हत्या हुई, उस दिन उसके घर में चार लोग थे. इनमें से तीन लोगों की पहचान हो गई है और दो को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी भी शीघ्र होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement