गर्म कपड़े पहनाये गये और दूध आदि की व्यवस्था की गई. तब तक सादुल्लापुर आउटपोस्ट की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने बच्ची को बरामद कर इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती करा दिया है. सादुल्लापुर के पुलिस अधिकारी दिवाकर मंडल ने बताया है कि गांव की ही कुछ महिलाओं ने आम बागान से नवजात को बरामद किया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बच्ची की चिकित्सा मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रही है.
कौन बच्ची को आम बागान में फेंक गया है, इसे पता करने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय महिलाएं पंचामी राय, सुमना मंडल, आशा मंडल आदि ने बताया है कि सुबह छह बजे आम बागान में सभी लोग आग सेंक रही थी. तभी एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई पड़ी. उन्हीं लोगों ने बच्ची को बरामद किया.