सभी किसी तरह बाहर निकले. दुर्घटना में ट्रेन के चालक सहित पांच यात्री घायल हो गये हैं. पहले सभी को कार्सियांग अस्पताल में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद सभी को छुट्टी दे दी गयी. ट्रेन के चालक मथिलेश मंडल की हालत को गंभीर देखते हुए उसकी चिकित्सा की जा रही है. यह दुर्घटना मंगलवार को करीब चार बजे के आसपास हुई.
दार्जिलिंग के जिला अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया है कि हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया.सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिये गये हैं.बाद में सभी घायल यात्रियों को दूसरे वाहन से सिलीगुड़ी भेज दिया गया.