23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी के बाद सच्चाई का दूसरा प्रतीक मैं : गौतम देव

रोज वैली कांड में संलिप्तता की सुगबुगाहट के बीच किया दावा मैंने कभी किसी चिटफंड का एक रुपया नहीं लिया इडी बुलायेगा, तो जाकर रखूंगा अपना पक्ष सिलीगुड़ी : राज्य के पर्यटन मंत्री तथा दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष गौतम देव ने स्वयं को ममता बनर्जी के बाद सच्चाई का दूसरा प्रतीक बताया है. रविवार को […]

रोज वैली कांड में संलिप्तता की सुगबुगाहट के बीच किया दावा
मैंने कभी किसी चिटफंड का एक रुपया नहीं लिया
इडी बुलायेगा, तो जाकर रखूंगा अपना पक्ष
सिलीगुड़ी : राज्य के पर्यटन मंत्री तथा दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष गौतम देव ने स्वयं को ममता बनर्जी के बाद सच्चाई का दूसरा प्रतीक बताया है. रविवार को सिलीगुड़ी के बाघा जतीन पार्क में जिला महिला तृणमूल कांग्रेस की विक्षोभ सभा में उन्होंने यह दावा किया. रोज वैली चिटफंड कांड का मामला अपने खिलाफ गरमाता देख श्री देव ने यह सफाई पेश की है.
हाल ही में रोज वैली चिटफंड कांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने दो तृणमूल सांसदों तापस पाल और सुदीप बनर्जी को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री सहित पूरी तृणमूल कांग्रेस तीखे विरोध में उतर आयी है. तृणमूल का कहना है कि नोटबंदी का जोरदार विरोध करने की वजह से ही केंद्र की भाजपा सरकार अपनी जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर तृणमूल को डरा रही है. तृणमूल के सांसदों को गिरफ्तार करवा कर भाजपा राजनीतिक बदला ले रही है.
इधर जांच एजेंसी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रोज वैली चिटफंड कांड की पूछताछ में उत्तर बंगाल के दो मंत्रियों को बुलाया जा सकता है. इस खबर ने राज्य सरकार के मंत्रियों में खलबली मचा दी. राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने इस आरोप को पूरी तरह से आधारहीन बताया. मुख्यमंत्री के बाद खुद के दूसरा ईमानदार व्यक्ति होने का दावा करते हुए श्री देव ने कहा कि ईडी द्वारा बुलाये जाने पर अवश्य मुलाकात करूंगा, लेकिन चिटफंड कांड से दूर-दूर तक मेरा कोई ताल्लुक नहीं है. मैने किसी भी चिटफंड कंपनी का एक रुपया या किसी भी प्रकार की सुविधा का उपभोग नहीं किया.
श्री देव ने आगे कहा कि ईडी के जिस पत्र का उल्लेख किया जा रहा है, वह पूरी तरह से फरजी है. उन्हें जानकारी मिली है कि ईडी ने इस तरह का कोई भी पत्र जारी नहीं किया है. रोज वैली के मालिक के साथ बैठक और जमीन मुहैया कराने की बात पूरी तरह से बेबुनियाद है. वे रोज वैली के मालिक गौतम कुंडू को न तो व्यक्तिगत रूप से पहचानते हैं और न ही कभी उनकी मुलाकात हुयी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में यदि ईडी उन्हें तलब करती है, तो वे बेशक जायेंगे और अपना पक्ष रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें