Advertisement
बांग्लादेश भेजे जाने से बचायी गयीं 82 गायें
सिलीगुड़ी : पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों द्वारा लगातार अभियान के बाद भी गाय तस्करी पर रोक लगाना एक चुनौती बनता जा रहा है. गुरुवार तड़के दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा थाना अंतर्गत विधान नगर चौकी पुलिस ने प्रभारी तपन दास के नेतृत्व में एक अभियान चलाकर गायों से लदे तीन ट्रक जब्त किये. इस अभियान में […]
सिलीगुड़ी : पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों द्वारा लगातार अभियान के बाद भी गाय तस्करी पर रोक लगाना एक चुनौती बनता जा रहा है. गुरुवार तड़के दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा थाना अंतर्गत विधान नगर चौकी पुलिस ने प्रभारी तपन दास के नेतृत्व में एक अभियान चलाकर गायों से लदे तीन ट्रक जब्त किये. इस अभियान में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों को गुरुवार को ही अदालत में पेश कर दिया गया है. तीनों ट्रकों से 82 गायों को सीमा पार बांग्लादेश पहुंचाने से बचाया गया है. इन गायों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि बिहार से गायों को बांग्लादेश तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गाय तस्करी को रोकने के लिये अर्द्धसैनिक बल व पुलिस के जवान अथक परिश्रम कर रहे हैं.
तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चालाया जा रहा है. हजारों की संख्यामें गायों को सीमा पार पहुंचाने से बचाया जा चुका है. लेकिन फिर भी गाय तस्करी का सिलसिला प्रशासन के लिये चुनौती बनता जा रहा है. बिहार से बांग्लादेश के बीच गाय तस्करी के लिये सिलीगुड़ी को एक कोरीडोर के रूप में व्यवहार किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, बिहार के कई स्थानों से गायों को लाकर किशनगंज में इकट्ठा किया जाता है. इसके बाद किशनगंज से कूचबिहार के लिये गायों को ट्रकों में लादकर रवाना किया जाता है. सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रक कूचबिहार पहुंचते हैं. भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे ग्रामीण इलाकों में गायों को दिन भर बांध कर रखा जाता है.
गाय को दिनभर घर में बांधने के लिये ग्रामीणों को प्रति गाय पांच सौ रुपये दिये जाते हैं. रात के समय इन गायों को नदी के रास्ते उसपार बांग्लादेश पहुंचाया जाता है.
एक गुप्त जानकारी के आधार पर विधान नगर पुलिस चौकी प्रभारी तपन दास ने अपनी टीम के साथ गुरुवार सुबह अभियान चलाकर तीन ट्रक को जब्त किया. इन तीन ट्रकों में गायों को कूचबिहार भारत-बांग्लादेश सीमांत के लिये रवाना किया गया था. पुलिस अधिकारी तपन दास ने बताया कि ट्रक में कुल 82 गाय लदे थे. इसके साथ ही दो चालकों को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक चालक भागने में सफल रहा है. पुलिस उसकी की तालाश कर रही है. इन दोनों आरोपियों को गुरुवार सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement