इस मामले में श्री चामलिंग ने उन्हें राज्य सरकार की ओर से हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया. दोनों नेताओं के बीच और भी विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई. केन्द्रीय मंत्री के इस मुलाकात के दौरान सिक्किम विधानसभा के अध्यक्ष केएन राई, मानव संसाधन विकास मंत्री आरबी सुब्बा तथा राज्य के मुख्य सचिव एके श्रीवास्तव भी उपस्थित थे.
Advertisement
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
गंगतोक: सिक्किम दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने राज्य के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग से मुलाकात की. वह उनसे मिलने के लिए उनके सरकारी निवास मिंतोकांक पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई. इस बातचीत के दौरान डॉ हर्षवर्द्धन ने पवन कुमार चामलिंग […]
गंगतोक: सिक्किम दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने राज्य के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग से मुलाकात की. वह उनसे मिलने के लिए उनके सरकारी निवास मिंतोकांक पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई. इस बातचीत के दौरान डॉ हर्षवर्द्धन ने पवन कुमार चामलिंग द्वारा राज्य में किये गये विकास कार्यों की जमकर प्रशंसा की. खासकर जैविक खेती के लिए उन्होंने श्री चामलिंग का विशेष रूप से आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि सिक्किम ने सभी क्षेत्रों में काफी विकास किया है. पर्यटन आदि के क्षेत्र में काफी काम किये गये हैं.
राज्य में सत्ता के 22 वर्ष पूरे करने के अवसर पर डॉ हर्षवर्द्धन ने मुख्यमंत्री पवन चामलिंग को बधाई भी दी. बैठक के दौरान डॉ हर्षवर्द्धन ने मुख्यमंत्री से बायो रिसोर्स ऐंड सस्टनेवल डेवलपमेंट इंस्टीच्यूट के रिजनल सेंटर बनाने के लिए जमीन की भी मांग की. अभी इस सेंटर को पूर्वी सिक्किम के तादोंग में एक किराये के मकान में चलाया जा रहा है. डॉ हर्षवर्द्धन ने मुख्यमंत्री से कहा कि केन्द्र सरकार वृहत पैमाने पर इस इंस्टीच्यूट के रिजनल सेंटर की स्थापना करना चाहती है. इसके लिए जमीन की आवश्यकता पड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement