सिलीगुड़ी: गोजमुमो की नारी मोरचा की कोर कमेटी की सदस्या ज्योति सुब्बा ने आज सिलीगुड़ी में एक प्रेसवार्ता कर मोरचा से इस्तीफे देने का ऐलान किया. ज्योति ने कहा कि आज ही वह मोरचा हाईकमान को अपना त्यागपत्र भेज देंगी.
उनका कहना था कि मोरचा समर्थकों व कार्यकर्ताओं को यूज एंड थ्रो की तरह उपयोग करता है. काम निकल जाने के बाद उन्हें पूछा तक नहीं जाता है. मोरचा पहाड़ की जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है. मोरचा में सबकुछ एक ही व्यक्ति के हाथ में कमांड है. यूं कहा जाये तो एकनायक तंत्र का साम्राज्य है मोरचा.
पहाड़ पर पूरी तरह से तानाशाही देखने को मिलता है. बहुत जल्द ही वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगी. नारी मोरचा की कोर कमेटी में वह नीति निर्धारक के कार्य से जुड़ी थी. इस दौरान हिल्स तृणमूल कांग्रेस के महासचिव बिन्नी शर्मा भी मौजूद थे.