मुख्यमंत्री ने मालदा में डिवीजनल कमिश्नर ऑफिस शुरू करने की घोषणा पहले ही कर दी थी. बुधवार से इस ऑफिस ने काम करना शुरू कर दिया. मालदा जिले के नये प्रशासनिक भवन के दोतल्ले पर डिवीजनल ऑफिस का बुधवार को औपचारिक उदघाटन हुआ.
इस अवसर पर मालदा डिवीजनल कमिश्नर सुव्रत विश्वास, जिला अधिकारी शरद द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष आदि उपस्थित थे. डिवीजनल कमिश्नर सुव्रत विश्वास ने बताया कि इससे सरकारी काम में और तेजी आयेगी. चार जिलों के लोगों को इससे फायदा होगा. प्रशासनिक कामकाज में काफी सुविधा होगी. अभी तक मालदा और दोनों दिनाजपुर जलपाईगुड़ीइ डिवीजनल कमिश्नर के अधीन थे. अब इन तीनों जिलों के साथ मुर्शिदाबाद भी मालदा डिवीजन में आ गया है. जिला अधिकारी शरद द्विवेदी ने बताया कि अभी जिला कलेक्ट्रेट के भवन में मालदा डिवीजन ऑफिस शुरू किया गया है. बाद में इसका अलग भवन तैयार होगा. इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है. अभी मौजूदा संसाधन में डिवीजनल ऑफिस शुरू किया गया है, धीरे-धीरे इसके बुनियादी ढांचे को बेहतर किया जायेगा.