25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा डिवीजनल कमिश्नर ऑफिस ने शुरू किया काम

मालदा. वाम सरकार ने सत्ता में आने के बाद सन 2001 में मालदा जिले के चांचल को महकमा बनाया था. वहीं तृणमूल सरकार ने अपनी सत्ता के छठवें साल में मालदा को डिवीजनल कमिश्नर ऑफिस का तोहफा दिया है. अभी तक मालदा जिला जलपाईगुड़ी डिवीजनल कमिश्नर के अधीन था. 28 दिसंबर से मालदा जिला जलपाईगुड़ी […]

मालदा. वाम सरकार ने सत्ता में आने के बाद सन 2001 में मालदा जिले के चांचल को महकमा बनाया था. वहीं तृणमूल सरकार ने अपनी सत्ता के छठवें साल में मालदा को डिवीजनल कमिश्नर ऑफिस का तोहफा दिया है. अभी तक मालदा जिला जलपाईगुड़ी डिवीजनल कमिश्नर के अधीन था. 28 दिसंबर से मालदा जिला जलपाईगुड़ी डिवीजन के तहत नहीं रह गया है. इस दिन से मालदा डिवीजनल ऑफिस चार जिलों को लेकर काम करेगा. इस डिवीजन में चार जिले मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर शामिल हैं.

मुख्यमंत्री ने मालदा में डिवीजनल कमिश्नर ऑफिस शुरू करने की घोषणा पहले ही कर दी थी. बुधवार से इस ऑफिस ने काम करना शुरू कर दिया. मालदा जिले के नये प्रशासनिक भवन के दोतल्ले पर डिवीजनल ऑफिस का बुधवार को औपचारिक उदघाटन हुआ.

इस अवसर पर मालदा डिवीजनल कमिश्नर सुव्रत विश्वास, जिला अधिकारी शरद द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष आदि उपस्थित थे. डिवीजनल कमिश्नर सुव्रत विश्वास ने बताया कि इससे सरकारी काम में और तेजी आयेगी. चार जिलों के लोगों को इससे फायदा होगा. प्रशासनिक कामकाज में काफी सुविधा होगी. अभी तक मालदा और दोनों दिनाजपुर जलपाईगुड़ीइ डिवीजनल कमिश्नर के अधीन थे. अब इन तीनों जिलों के साथ मुर्शिदाबाद भी मालदा डिवीजन में आ गया है. जिला अधिकारी शरद द्विवेदी ने बताया कि अभी जिला कलेक्ट्रेट के भवन में मालदा डिवीजन ऑफिस शुरू किया गया है. बाद में इसका अलग भवन तैयार होगा. इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है. अभी मौजूदा संसाधन में डिवीजनल ऑफिस शुरू किया गया है, धीरे-धीरे इसके बुनियादी ढांचे को बेहतर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें