इसके बाद हमने जाम हटा लिया. तोतापाड़ा चाय बागान के मैनेजर एसएस मलिक ने बताया कि दो पखवारों का वेतन बैंक में पहले ही जमा कराया जा चुका है. बीते सप्ताह तीसरे पखवारे की मजदूरी के रूप में 13 लाख रदुपये से अधिक जमा कराये गये. सभी श्रमिकों का अपना-अपना खाता भी इस बैंक में खुलवाया गया है.
बैंक ने कहा था कि बीते शुक्रवार को मजदूरी का भुगतान किया जायेगा. इसके बाद सोमवार को भी मदूरों ने शाम साढ़े छह बजे तक इंतजार किया, पर बैंक से पैसा नहीं मिला.इस संबंध में बैक के मालबाजार के आंचलिक अधिकारी पर अशोभनीय आचरण करने का आरोप बागान मैनेजर ने लगाया है. वह अपनी शिकायत के साथ जिला अधिकारी के दरवाजे पर पहुंचे हैं. इस संबंध में बैंक ने कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है.जिला अधिकारी मुक्ता आर्य ने बताया कि बागान प्रबंधन के साथ इस बारे में बातचीत हुई है. बैंक पैसे के भुगतान में इस तरह की ढिलाई क्यों कर रहा है, इस संबंध में बैंक के ऊपरी अधिकारियों से बातचीत की गयी है. जरूरत पड़ने पर बैंक की दूसरी शाखा से बुधवार तक भुगतान कराया जायेगा.इधर, इंडियन टी प्लांटर्स एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार अमितांशु चक्रवर्ती ने कहा कि बैंक की उदासीनता के कारण सारी समस्या हो रही है. जिला अधिकारी के समक्ष पूरे मामले को रखा गया है.