21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से पैसा नहीं मिलने पर एनएच 31 किया जाम

जलपाईगुड़ी. बैंक में मजदूरी का पैसा जमा होने के बावजूद मजदूरी का पैसा नहीं मिलने पर मंगलवार सुबह आठ बजे से बानरहाट के तोतापाड़ा चाय बागान के श्रमिकों ने एनएच 31 को जाम कर दिया. बाद में प्रशासन और पुलिस के आश्वासन पर श्रमिकों ने जाम हटाया. तोतापाड़ा चाय बागान में 1600 श्रमिक हैं. बागान […]

जलपाईगुड़ी. बैंक में मजदूरी का पैसा जमा होने के बावजूद मजदूरी का पैसा नहीं मिलने पर मंगलवार सुबह आठ बजे से बानरहाट के तोतापाड़ा चाय बागान के श्रमिकों ने एनएच 31 को जाम कर दिया. बाद में प्रशासन और पुलिस के आश्वासन पर श्रमिकों ने जाम हटाया. तोतापाड़ा चाय बागान में 1600 श्रमिक हैं. बागान के श्रमिक रंजीत उरांव, बुधुवा मुंडा ने आरोप लगाया कि उन्हें बागान से तीन पखवारों का वेतन नहीं मिला है. बानरहाट के एक सरकारी बैंक में बागान प्रबंधन ने मजदूरी का पैसा जमा कराया है, लेकिन बैंक पैसा नहीं दे रहा है. श्रमिकों ने बैंक की असहयोग के खिलाफ मंगलवार को सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक एनएच 31 को जाम किया. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बैंक पैसा देगा.

इसके बाद हमने जाम हटा लिया. तोतापाड़ा चाय बागान के मैनेजर एसएस मलिक ने बताया कि दो पखवारों का वेतन बैंक में पहले ही जमा कराया जा चुका है. बीते सप्ताह तीसरे पखवारे की मजदूरी के रूप में 13 लाख रदुपये से अधिक जमा कराये गये. सभी श्रमिकों का अपना-अपना खाता भी इस बैंक में खुलवाया गया है.

बैंक ने कहा था कि बीते शुक्रवार को मजदूरी का भुगतान किया जायेगा. इसके बाद सोमवार को भी मदूरों ने शाम साढ़े छह बजे तक इंतजार किया, पर बैंक से पैसा नहीं मिला.इस संबंध में बैक के मालबाजार के आंचलिक अधिकारी पर अशोभनीय आचरण करने का आरोप बागान मैनेजर ने लगाया है. वह अपनी शिकायत के साथ जिला अधिकारी के दरवाजे पर पहुंचे हैं. इस संबंध में बैंक ने कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है.जिला अधिकारी मुक्ता आर्य ने बताया कि बागान प्रबंधन के साथ इस बारे में बातचीत हुई है. बैंक पैसे के भुगतान में इस तरह की ढिलाई क्यों कर रहा है, इस संबंध में बैंक के ऊपरी अधिकारियों से बातचीत की गयी है. जरूरत पड़ने पर बैंक की दूसरी शाखा से बुधवार तक भुगतान कराया जायेगा.इधर, इंडियन टी प्लांटर्स एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार अमितांशु चक्रवर्ती ने कहा कि बैंक की उदासीनता के कारण सारी समस्या हो रही है. जिला अधिकारी के समक्ष पूरे मामले को रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें