दार्जिलिंग: गोजमुमो केंद्रीय कमेटी की बैठक 27 दिसंबर को स्थानीय गोरखा रंग मंच भवन में होगी. मोरचा सूत्रों ने बताया कि बैठक में सभी केंद्रीय नेताओं से लेकर मोरचा समर्थित जीटीए सभासदों को बुलाया गया है. बैठक में पार्टी के सांगठनिक विस्तार से लेकर भावी कार्यक्रमों पर विशेष रूप से चरचा की जायेगी. इसके अलावा पहाड़ पर चारों नगरपालिकाओं के बोर्ड की समय सीमा समाप्त हो गयी है और प्रशासक ने यहां काम संभाल लिया है.
आगामी दिनों में इन चारों नगरपालिका क्षेत्र के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जायेगी. इन सभी मसलों पर बैठक में विचार किया जायेगा. इसी तरह से अगले साल 2017 में जीटीए सभा के वर्तमान बोर्ड की समय सीमा समाप्त होने जा रही है. इसके बाद जीटीए सभा के चुनाव, पंचायत चुनावों की हलचल पहाड़ पर अभी से देखने मिल रही है.
न्यायालय में जाड़े की छुट्टी आज से
दार्जिलिंग. 24 दिसंबर (शनिवार) से दार्जिलिंग जिला न्यायालय में शीतकालीन छुट्टी शुरू होगी. यह जानकारी दार्जिलिंग बार एसोसिएशन के चेयरमैन तरंग कमल पंडित ने दी है. श्री पंडित ने कहा है कि शनिवार से जिला न्यायालय में जाड़े की छुट्टी हो जायेगी. आगामी 30 जनवरी 2017 से न्यायायल पुन: खुल जायेगा. इधर, दार्जिलिंग पहाड़ में दिन-प्रतिदिन ठंड बढ़ती जा रही है, जिसके कारण लोग गर्म कपड़े खरीदते देखे जा रहे हैं. दूसरी ओर 25 दिसंबर को क्रिसमस है, इसलिए गिरजाघरों को सजाने-संवारने का काम अंतिम चरण में है.