लेकिन इसकी सबसे अधिक कीमत आमलोगों को ही चुकानी पड़ रही है. यह बातें वेस्ट बंगाल सेल्स रिपरजेंटेटिव यूनियन के आंचलिक सचिव काशीनाथ साहा ने कही. वह सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं से बात कर रहे थे .
उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में कारोबार बल्कुल चौपट हो गया है. उन्होंने सेल्समैनों के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं की भी जानकारी दी और कहा कि संगठन के वार्षिक सम्मेलन में इसपर विचार-विमर्श किया जायेगा.इस वार्षिक सम्मेल का आयोजन 17 दिसंबर हो रहा है.इसमें संगठन के तीन सौ से भी अधिक सदस्य उपस्थित रहेंगे.