21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैपिटल एक्सप्रेस हादसा: ड्राइवर व गार्ड सहित तीन सस्पेंड

सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी. राजेंद्र नगर-गुवाहाटी 13248 अप कैपिटल एक्सप्रेस दुर्घटना मामले में ट्रेन के ड्राइवर, सहायक ड्राइवर तथा गार्ड को निलंबित कर दिया गया है. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये थे. दोनों मृतकों की पहचान कर ली गयी है. इसमें से एक का नाम मुंशी […]

सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी. राजेंद्र नगर-गुवाहाटी 13248 अप कैपिटल एक्सप्रेस दुर्घटना मामले में ट्रेन के ड्राइवर, सहायक ड्राइवर तथा गार्ड को निलंबित कर दिया गया है. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये थे. दोनों मृतकों की पहचान कर ली गयी है. इसमें से एक का नाम मुंशी नाथ (65) तथा दूसरे का नाम महेश नाथ (40) है.

दोनों हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले थे. दोनों के परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी गयी है. परिवार वाले नौ दिसंबर को अलीपुरद्वार स्टेशन पहुंचेंगे. जो छह लोग घायल हुए हैं. उनकी भी पहचान कर ली गयी है. इनमें से तीन बानरहाट के मिलनपल्ली के रहने वाले हैं और तीनों एक ही परिवार के हैं.

इनमें परीक्षित मंडल (40), प्रीतम मंडल (16) तथा रूपा मंडल (34) है. चौथे घायल यात्री का नाम सुरेंद्र प्रसाद (38) तथा वह असम के मालीगांव के रहने वाले हैं. जो दो अन्य यात्री घायल हुए हैं उनमें बानरहाट के इन्द्रजीत मंडल (25) तथा असम के ग्वालपाड़ा के साहा जमाल (35) का नाम शामिल है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि तीनों रेल कर्मचारियों को सिग्नल की अनदेखी के आरोप में निलंबित किया गया है.

प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट है कि ट्रेन के ड्राइवर ने सिग्नल की अनदेखी की. सिग्नल पर लाल बत्ती होने के बाद भी ड्राइवर ने ट्रेन नहीं रोकी जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई है. यहां उल्लेखनीय है कि छह दिसंबर की रात 9.15 बजे पटना के राजेंद्र नगर से कामाख्या जा रही कैपिटल एक्सप्रेस अलीपुरद्वार जंक्शन के निकट शामुकतला रोड स्टेशन पर बेपटरी हो गयी थी. ट्रेन के इंजन के साथ ही दो बोगी को नुकसान पहुंचा है. दो बोगियों के इंजन के साथ भिड़ जाने की वजह से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं.

लेकिन प्रारंभिक जांच से स्पष्ट है कि ड्राइवर की असावधानी की वजह से ही यह दुर्घटना हुई है. उन्होंने आगे कहा कि दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य बड़े पैमाने पर किया गया. उस ट्रेन में सवार 150 रेल यात्रियों को कामाख्या-अलीपुरद्वार जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस से वापस अलीपुरद्वार जंक्शन रेलवे स्टेशन लाया गया है.

उन्होंने आगे बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने की अलीपुरद्वार डिवीजन के डीआरएम संजीव किशोर सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये थे. श्री शर्मा ने आगे बताया है कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार कैपिटल एक्सप्रेस शामुकतला 9.05 मिनट पर पहुंची थी. ट्रेन को चार नंबर लाइन पर रखा गया था. पांच नंबर लाइन को राजधानी एक्सप्रेस के लिए खुला रखा गया था. इसी दौरान ड्राइवर के सिग्नल तोड़ने की वजह से यह दुर्घटना हो गयी. इस बीच, कैपिटल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से पूवोत्तर सीमा रेलवे क्षेत्र में ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई है. रेल सेवा पर इसका भारी असर पड़ा है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे सूत्रों ने बताया है कि अलीपुरद्वार-सिफोंग पैसेंजर लामडिंग एक्सप्रेस तथा कामख्या इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. न्यू जलपाईगुड़ी रंगिया पैसेंजर ट्रेन को न्यू कूचबिहार तक सीमित रखा गया है. इसके साथ ही त्रिवनंतपुरम-गुवाहाटी एक्सप्रेस, दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, गया-कामाख्या एक्सप्रेस , कामरूप एक्सप्रेस , सरायघाट एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

ट्रेन सेवा बहाल: इसबीच बुधवार शाम से इस रूट पर ट्रेन सेवा बहाल कर दी गयी है. यह जानकारी पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें