दोनों हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले थे. दोनों के परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी गयी है. परिवार वाले नौ दिसंबर को अलीपुरद्वार स्टेशन पहुंचेंगे. जो छह लोग घायल हुए हैं. उनकी भी पहचान कर ली गयी है. इनमें से तीन बानरहाट के मिलनपल्ली के रहने वाले हैं और तीनों एक ही परिवार के हैं.
इनमें परीक्षित मंडल (40), प्रीतम मंडल (16) तथा रूपा मंडल (34) है. चौथे घायल यात्री का नाम सुरेंद्र प्रसाद (38) तथा वह असम के मालीगांव के रहने वाले हैं. जो दो अन्य यात्री घायल हुए हैं उनमें बानरहाट के इन्द्रजीत मंडल (25) तथा असम के ग्वालपाड़ा के साहा जमाल (35) का नाम शामिल है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि तीनों रेल कर्मचारियों को सिग्नल की अनदेखी के आरोप में निलंबित किया गया है.
प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट है कि ट्रेन के ड्राइवर ने सिग्नल की अनदेखी की. सिग्नल पर लाल बत्ती होने के बाद भी ड्राइवर ने ट्रेन नहीं रोकी जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई है. यहां उल्लेखनीय है कि छह दिसंबर की रात 9.15 बजे पटना के राजेंद्र नगर से कामाख्या जा रही कैपिटल एक्सप्रेस अलीपुरद्वार जंक्शन के निकट शामुकतला रोड स्टेशन पर बेपटरी हो गयी थी. ट्रेन के इंजन के साथ ही दो बोगी को नुकसान पहुंचा है. दो बोगियों के इंजन के साथ भिड़ जाने की वजह से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं.
उन्होंने आगे बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने की अलीपुरद्वार डिवीजन के डीआरएम संजीव किशोर सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये थे. श्री शर्मा ने आगे बताया है कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार कैपिटल एक्सप्रेस शामुकतला 9.05 मिनट पर पहुंची थी. ट्रेन को चार नंबर लाइन पर रखा गया था. पांच नंबर लाइन को राजधानी एक्सप्रेस के लिए खुला रखा गया था. इसी दौरान ड्राइवर के सिग्नल तोड़ने की वजह से यह दुर्घटना हो गयी. इस बीच, कैपिटल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से पूवोत्तर सीमा रेलवे क्षेत्र में ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई है. रेल सेवा पर इसका भारी असर पड़ा है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे सूत्रों ने बताया है कि अलीपुरद्वार-सिफोंग पैसेंजर लामडिंग एक्सप्रेस तथा कामख्या इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. न्यू जलपाईगुड़ी रंगिया पैसेंजर ट्रेन को न्यू कूचबिहार तक सीमित रखा गया है. इसके साथ ही त्रिवनंतपुरम-गुवाहाटी एक्सप्रेस, दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, गया-कामाख्या एक्सप्रेस , कामरूप एक्सप्रेस , सरायघाट एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.