29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू के नाम पर जनता को भड़का रहे मंत्री : अशोक भट्टाचार्य

मेयर ने प्रेस कांफ्रेंस कर मंत्री गौतम देव पर बोला हमला मृत्यु प्रमाणपत्र दिखाकर डेंगू से मौत होने का किया खंडन सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में एक तरफ डेंगू से मरनेवालों की संख्या बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ इसे लेकर मेयर अशोक भट्टाचार्य और मंत्री गौतम देव के बीच जंग भी तेज हो गयी है. […]

मेयर ने प्रेस कांफ्रेंस कर मंत्री गौतम देव पर बोला हमला
मृत्यु प्रमाणपत्र दिखाकर डेंगू से मौत होने का किया खंडन
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में एक तरफ डेंगू से मरनेवालों की संख्या बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ इसे लेकर मेयर अशोक भट्टाचार्य और मंत्री गौतम देव के बीच जंग भी तेज हो गयी है. बीते शनिवार को राजेश पाल नामक एक युवक की मौत हो गयी. परिवार और मंत्री गौतम देव का कहना है कि युवक की मौत डेंगू से हुई है, जबकि सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर तथा माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य ने डेंगू से मौत होने की बात को नकार दिया है. अस्पताल द्वारा जारी राजेश का मृत्यु प्रमाणपत्र पेश करते हुए मेयर ने कहा कि इसमें कहीं नहीं लिखा है कि मौत डेंगू से हुई है. उन्होंने कहा कि कोई भी मौत दुर्भाग्यपूर्ण होती है, लेकिन झूठ बोलकर जनता को उकसाना उचित नहीं है.
श्री भट्टाचार्य ने रविवार को नगर निगम में एक प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री गौतम देव पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में तृणमूल की सरकार है, सारी शक्ति उनके हाथ में है. मैं तो एक छोटे से शहर का मेयर हूं, मेरी क्या मजाल कि उनसे मुकाबला करूं. मैंने तो सिर्फ तथ्यों के आधार पर सच्चाई लोगों को बतायी है.
सिलीगुड़ी नगर निगम के विरुद्ध मंत्री द्वारा पूरे एक महीने के आंदोलन की घोषणा पर श्री भट्टाचार्य ने कहा कि दरअसल पूरे पूरे राज्य की अपेक्षा सिलीगुड़ी में डेंगू काफी नियंत्रित है. फिर डेंगू पर नियत्रंण की जिम्मेदारी राज्य स्वास्थ्य विभाग की भी है, जो कि पूरी तरह से इस मामले में विफल रहा है. शिशु तस्करी, डेंगू आदि को लेकर माकपा भी सड़क पर उतरेगी. मेयर डेंगू को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था और दुरुस्त करने के लिए एक बैठक बुलाने के लिए मंत्री को एक आवेदन पत्र भी भेजना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें