सात दिनों के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोकसभा स्पीकर, राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत करने के साथ ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय का घेराव का घेराव कर धरना प्रदर्शन की भी धमकी दी गयी है. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की सचिव वर्णाली दे ने इस मामले को लेकर कड़े तेवर दिखाये हैं. यहां बता दें कि इस मामले को लेकर दार्जिलिंग जिला कांग्रेस अध्यक्ष व माटिगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक शंकर मालकार ने भी अपने समर्थकों के साथ सिलीगुड़ी थाने का घेराव कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा था.
उल्लेखनीय है कि 17 अक्टूबर को सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर पांच स्थित गंगा नगर इलाके में पेड़ काटने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया. दोनों के बीच मारपीट तक होने लगी. इस दौरान एक गर्भवती महिला के पेट में चोट लगने से गर्भ में पल रहा बच्चा नष्ट हो गया. मंगलवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते वर्णाली दे ने बताया कि संगीता साह और सुमित्रा दास दोनों बहने हैं. संगीता वार्ड के नतूनपाड़ा इलाके में तो वहीं सुमित्रा दास गंगा नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहती है. 17 अक्टूबर को संगीता अपने बहन से मिलने आयी थी. उसी समय सुमित्रा की पड़ोसी गीता राय व मालती पासवान ने मिलकर उसके घर में लगे सीताफल के पेड़ को काट दिया. इसका विरोध करने पर उन दोनों ने ग्वालापट्टी इलाके से अपने कुछ परिजनों को बुलाया. गीता व मालती के भाई बिनोद पासवान, कुमोद पासवान व प्रमोद पासवान अपने लोगों के साथ मौके पर आए. दोनों पक्षों के बीच विवाद में ये तीनों भी शामिल हो गये. उन्होंने कहा कि इन तीनों ने संगीता के साथ भी मारपीट की और उसके पेट में लात मार दिया. संगीता तीन माह की गर्भवती थी. चोट की वजह से उसकी स्थिति काफी खराब हो गयी. आनन-फानन में उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया गया. हांलाकि उसके कोख में पल रहे बच्चे को नहीं बचाया जा सका. श्रीमती दे आगे कहा कि इस घटना के बाद खालपाड़ा पुलिस चौकी की पुलिस ने संगीता की बहन सुमित्रा दास के पति बाबला दास और उसके साथी राज कुमार पटुआ को गिरफ्तार कर ले गयी. संगीता और सुमित्रा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोइ कार्यवाही नहीं की. महिला कांग्रेस सचिव वर्णाली दे कहा कि गीता राय, मालती पासवान, विनोद पासवान, कुमोद पासवान और प्रमोद पासवान इलाके के नामी तृणमूल कार्यकर्ता है.
जिस राज्य की मुख्यमंत्री स्वयं एक महिला हों और उनके ही समर्थक एक गर्भवती महिला के पेट पर लात मारकर बच्चे की हत्या कर दे,यह कहां तक सही है. यह घटना शर्मनाक है. पुलिस प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित के खिलाफ ही कार्यवाइ की गयी. जबकि आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्यवाइ करने की हिम्मत नहीं दिखा पायी. सात दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर उन्होंने बड़े आंदोलन की भी धमकी दी.
इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद सुमित्रा दास ने गीता राय, मालती पासवान, बिनोद पासवान, कुमोद पासवान और प्रमोद पासवान के खिलाफ खालपाड़ा पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद आरोपी पक्ष की ओर से सुमित्रा दास, उसके पति बाबला दास आदि के खिलाफ चोरी, हत्या की कोशिश आदि का मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इधर पांच नंबर वार्ड के तृणमूल अध्यक्ष गंगाप्रसाद वर्मा ने बताया कि सुमित्रा दास की ओर से मिथ्या मामला दर्ज हुआ था. एक मामूली से विवाद में उसने पूरे परिवार को परेशान कर दिया. विनोद, कुमोद और प्रमोद घटना के वक्त मौके पर मौजूद ही नहीं थे. श्री वर्मा ने बताया कि सुमित्रा दास व उसके साथियों ने गीता राय व मालती पासवान के घर में घुसकर मारपीट की और थाने में झूठी शिकायत दर्ज करा दी. इसके बाद गीता व मालती ने प्राथमिकी दर्ज करायी.