Advertisement
एनजेपी स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों के साथ गांधीगीरी
रेलवे अधिकारियों ने खिलायी मिठाई जुर्माना लेकर छोड़ा, किसी को जेल नहीं भेजा सिलीगुड़ी : बिना वैध टिकट यात्रा करनेवालों को सुधारने के लिए रेलवे ने गांधीगीरी की नीति अपनायी है. पूर्वोत्तर सीमांत (एनएफ) रेलवे के कटिहार डिवीजन ने इस अभियान के तहत बिना वैध टिकट के पकड़े गये यात्रियों को मिठाई खिलाकर उन्हें शर्मसार […]
रेलवे अधिकारियों ने खिलायी मिठाई
जुर्माना लेकर छोड़ा, किसी को जेल नहीं भेजा
सिलीगुड़ी : बिना वैध टिकट यात्रा करनेवालों को सुधारने के लिए रेलवे ने गांधीगीरी की नीति अपनायी है. पूर्वोत्तर सीमांत (एनएफ) रेलवे के कटिहार डिवीजन ने इस अभियान के तहत बिना वैध टिकट के पकड़े गये यात्रियों को मिठाई खिलाकर उन्हें शर्मसार किया. रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट पकड़े गये लगभग सौ यात्रियों को सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा ने मिठाई खिलायी. फिर सभी को फाइन लेकर छोड़ दिया. किसी को जेल नहीं भेजा गया.
आश्चर्य की बात यह है कि बिना टिकट पकड़े गये यात्रियों में कई राज्य पुलिस व अन्य सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारी भी थे. श्री मिश्रा ने बताया कि डिवीजनल रेल मैनेजर के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत रविवार की सुबह से न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से सिलीगुड़ी आने वाले कुल एक सौ यात्रियों को बिना टिकट पाया गया. इन सभी को वैध टिकट के साथ यात्रा करने की सीख देने के लिये मिठाई खिलाई गयी. फिर नियमानुसार फाइन लेकर इन्हें छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि चीफ कमर्शियल अधिकारी (एनजेपी) देवाशीष कारजी के नेतृत्व में आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement