Advertisement
कालियागंज में चंद घंटों में हुई 32 गायों की मौत
कालियागंज : स्थानीय श्रीराम लीलादेवी गोशाला में शनिवार रात से रविवार दोपहर तक 32 गायों की मौत हो गयी है. इस घटना से कालियागंज शहर के गो-सेवियों में मायूसी छाई हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात में अचानक ही 4-5 गायों की मौत की खबर मिलते ही लोग हरकत में आ गये और […]
कालियागंज : स्थानीय श्रीराम लीलादेवी गोशाला में शनिवार रात से रविवार दोपहर तक 32 गायों की मौत हो गयी है. इस घटना से कालियागंज शहर के गो-सेवियों में मायूसी छाई हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात में अचानक ही 4-5 गायों की मौत की खबर मिलते ही लोग हरकत में आ गये और गायों को बचाने की कोशिश शुरू हो गयी. लेकिन गायों की मौत का सिलसिला रविवार को खबर लिखने तक जारी रहा.
घटना की जानकारी मिलते ही नगरपालिका अध्यक्ष कार्तिक पाल पूरे दल-बल के साथ गौशाला पहुंचकर गांववासियों के साथ मिलकर गायों को बचाने में लगे हैं. घटना की जानकारी जिला शासक आयशा रानी तथा पुलिस अधीक्षक अमित राठौर को दी गयी. घटनास्थल पर एसडीओ टी शेरपा एवं कालियागंज थाना प्रभारी मनोज चक्रवर्ती को भेज दिया गया है. गोशाला के अधिकारी इस तरह की घटना से काफी आहत हैं. एक अपुष्ट जानकारी के अनुसार, एन्थ्रेक्स नामक बीमारी के कारण गायों की मौत हुई है.
श्रीराम लीलादेवी गोशाला कमिटी के अध्यक्ष जगदीश लाखोटिया ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह गोशाला वर्षों पुरानी है, लेकिन आज तक ऐसी घटना नहीं घटी. एक के बाद एक गायों की मौत क्यों हो रही है, कुछ समझमें नहीं आ रहा है. रायगंज से आयी फोरेंसिक टीम ने नमूने संग्रह किये हैं.
पशु चिकित्सकों से इन मृत गायों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. इससे मौत का कारण जानने में मदद मिलेगी. फिलहाल शुरुआती तौर पर फूड प्वाइजनिंग का अनुमान लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गोशाला में जितने भी कर्मचारी हैं, सभी पुराने हैं और गायों की अच्छी देखभाल करते आ रहे हैं. किसी कर्मचारी पर संदेह का प्रश्न ही नहीं है. उन्होंने बताया कि गोशाला में गाय, बछड़ा, बछिया समेत कुल 95 गोवंशीय पशु थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement