पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष प्राण गोविंद देवनाथ ने बताया है कि नरेगा से लेकर राशन कार्ड देने आदि तक की कई प्रकार की समस्याएं इस इलाके में हैं. खासकर चाय बागान इलाकों में काफी चाय श्रमिकों को अब तक बीपीएल राशन कार्ड नहीं दिये गये हैं. ज्ञापन के माध्यम से चाय श्रमिकों को यथाशीघ्र बीपीएल राशन कार्ड देने की मांग की गई है.
उन्होंने आगे बताया कि केन्द्र सरकार की कई योजनाओं को इस इलाके में ठीक से लागू नहीं किया जा रहा है. 100 दिन रोजगार गारंटी योजना सहित स्वच्छ भारत, सजल धारा, पीएमएवाई, आरएसबीवाई आदि जैसी योजनाओं का काम बंद है. यहां की सड़कों की हालत एवं श्मशान घाट की स्थिति भी काफी खराब है. इन तमाम समस्याओं की जानकारी बीडीओ को देकर इसके समाधान की मांग की गई है. उन्होंने समस्या के शीघ्र समाधान नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की भी धमकी दी है.इस मौके पर विश्वजीत घोष,स्वपन चिक बराइक,राज भट्टाचार्य आदि भाजपा नेता भी उपस्थित थे.