18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है नूर अली

सिलीगुड़ी. ममता सरकार के पर्यटन मंत्री गौतम देव गुरूवार की सुबह अपने होम टाउन सिलीगुड़ी के बंग्लों से सरकारी व पार्टी के जरूरी काम से जैसे ही बाहर निकलने वाले थे ठीक उसी समय उनके सामने हैरत करनेवाली घटना हुयी. इंसाफ के लिए कई रोज से दर-दर भटक रहा बजरी और बालू कारोबारी व उत्तरकन्या […]

सिलीगुड़ी. ममता सरकार के पर्यटन मंत्री गौतम देव गुरूवार की सुबह अपने होम टाउन सिलीगुड़ी के बंग्लों से सरकारी व पार्टी के जरूरी काम से जैसे ही बाहर निकलने वाले थे ठीक उसी समय उनके सामने हैरत करनेवाली घटना हुयी. इंसाफ के लिए कई रोज से दर-दर भटक रहा बजरी और बालू कारोबारी व उत्तरकन्या के नजदीक कामरांगागुड़ी में रहनेवाले नुर अली (50) अपने पूरे परिवार के साथ मंत्री के बंग्लों के सामने आत्महत्या करने का इरादा लेकर पहुंचे थे.

यह देख-सुन मंत्री का दिमाग ठनक गया और उन्होंने नुर अली से पूरी समस्या सुनी. आवश्यक दस्तावेज उनके कार्यालय जमा देने और मामले को गंभीरता से लेने के साथ इंसाफ देने का आश्वासन दिया. इस दौरान दुखी नुर अली ने मीडिया को बताया कि उनका बजरी और बालू का कोराबार बीते आठ महीने से ठप्प पड़ा है. वजह आठ महीने से सरकार इसके लिए टेंडर जारी नहीं कर रही. महानंदा नदी के चूनाभट्टी घाट पर उनकी जमीन कुछ असामाजिक तत्वों ने जबरन दखल कर अवैध तरीके से अपना कारोबार कर रहे है.

इसका विरोध करने पर उल्टा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस में उनके विरूद्ध मामला दायर करने के बावूजद पुलिस उन आरोपियों के विरूद्ध कार्रवायी करने से कतरा रही है. उनका हौसला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. उनका और पूरे परिवार का ही अपने घर में भी रहना मुश्किल हो गया है. वहीं, उन्होंने मंत्री के व्यवहार पर भी सवाल उठाया. नुर अली के घर में उनकी पत्नी मालाकार खातून, एक बेटी फूलजान खातून व एक लड़का महबूब आलम है. बड़ी चार बेटियों की पहले ही शादी हो चुकी है. इस बाबत मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री गौतम देव ने कहा कि वह एक जनप्रतिनिधि हैं. किसी भी तरह की समस्या को लेकर कोई भी उनसे मुलाकात कर सकता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जब-तब कोई भी घर पर आ जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें