सिलीगुड़ी: भक्तिनगर थाना क्षेत्र के हाथिया डांगा में बुधवार की दोपहर रीना घोष नामक महिला के हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है.
मिली जानकारी के अनुसार महिला से किसी से कोई आपसी दुश्मनी थी. जिस वजह से उसे गोली मार दी गयी. पर पुलिस इस मामले में कोई भी बात नहीं कह रही है. पुलिस का कहना है कि तहकीकात के बाद ही पता चलेगा की सही बात क्या है. मालूम हो कि बुधवार की दोपहर बाइक पर सवार दो लोगों ने रीना घोष नामक महिला पर अंधाधुंध गोली चला कर फरार हो गये.
महिला को आनन – फानन में अस्ताल में भरती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. महिला के सर पर गोली लगी थी. पुलिस पहले इसे जमीन के लिए विवाद मानी फिर अन्य एंगल से इसे देखा जा रहा है. मृतका के मॉ-बाप असम से आज सिलीगुड़ी पहुंचे. पर उन लोगों ने भी इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा.