Advertisement
शादी से पहले गायब हुआ लड़का
धरने पर बैठी लड़की, प्यार में धोखा देने का आरोप जलपाईगुड़ी : शादी से पहले ही लड़का अचानक गायब हो गया. लड़के के अचानक गायब होने से लड़की धरने पर बैठ गई है. शादी से पहले गायब होने वाला लड़का जलपाईगुड़ी थाने में सिबिक वोलंटियर है. यह मामला जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के पहाड़पुर ग्राम पंचायत […]
धरने पर बैठी लड़की, प्यार में धोखा देने का आरोप
जलपाईगुड़ी : शादी से पहले ही लड़का अचानक गायब हो गया. लड़के के अचानक गायब होने से लड़की धरने पर बैठ गई है. शादी से पहले गायब होने वाला लड़का जलपाईगुड़ी थाने में सिबिक वोलंटियर है. यह मामला जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के पहाड़पुर ग्राम पंचायत स्थित हाकीमपाड़ा की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाकिमपाड़ा की रहने वाली शांत्वना राय उसी गांव के रहने वाले धीरज देवनाथ के साथ प्यार करती थी. पिछले पांच साल से दोनों के बीच में प्रेम संबंध था. शात्वना जलपाईगुड़ी प्रसनदेव महिला कॉलेज में पढ़ती है, जबकि धीरज देवनाथ सिबिक वोलंटियर है. लड़की के पिता पद्म मोहन राय पेशे से टोटो चालक हैं. उन्होंने बताय कि लड़का उनकी बेटी से शादी करना चाहता था. दोनों परिवार के बीच मिल-बैठकर शादी की बात तय हुई थी. उसके बाद शादी नजदीक आते ही लड़का गायब है. इसी वजह से उनकी बेटी शांत्वना शादी की मांग को लेकर लड़के के घर के सामने धरने पर बैठ गई है.
वह लोग अपनी बेटी को समझा रहे हैं, लेकिन वह किसी भी कीमत पर उस लड़के के अलावा किसी अन्य से शादी करने के लिए तैयार नहीं है. शांत्वना राय का भी कहना है कि वह धीरज से प्रेम करती है. काफी दिनों से दोनों के बीच प्रेम संबंध है. धीरज 19 तारीख को उसे भगाकर ले गया था. वह चार दिनों तक धीरज के साथ उसके जीजा के घर रही. वहीं दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बना. बाद में दोनों ही परिवार के लोग मिल-बैठकर शादी की बात पर सहमत हो गये. शांत्वना ने आगे बताया कि 19 तारीख अगस्त को ही वह धीरज के साथ घर से भाग गई थी. 23 अगस्त को धीरज ने रजिस्ट्री शादी के लिए उसे फार्म भी भरवाया. 20 नवंबर को कोर्ट में शादी की बात थी. उससे पहले ही वह गायब हो गया है. शादी की मांग को लेकर ही वह धरने पर बैठी है.
शांत्वना ने आगे बताया कि शारीरिक संबंध बना लेने के बाद से धीरज का मन बदल गया है. वह शादी करने में आनाकानी कर रहा है. दूसरी तरफ धीरज के परिवार वालों का कहना है कि उन्हें दोनों की शादी को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन दोनों में किसी को भी अपने घर नहीं आने देंगे. धीरज की दादी माया देवनाथ ने कहा कि दोनों चाहे तो शादी कर ले. वह लोग कोई आपत्ति करेंगे. लेकिन घर में न तो धीरज न ही उसकी पत्नी को आने देंगे. पहाड़पुर ग्राम पंचायत के सदस्य विकास बसाक ने कहा है कि दोनों परिवारों के बीच समस्या खत्म करने के लिए वह लोग आपस में बैठे थे. लेकिन लड़का धीरज शादी करने के लिए तैयार नहीं हो रहा है.
फिर भी वह चाहते हैं कि दोनों परिवारों के बीच समस्या का समाधान हो. कोर्ट में शादी की रजिस्ट्री के ठीक पहले लड़के का भाग जाना सही नहीं है. इस मामले में कोतवाली थाना के आइसी आशीष राय ने कहा है कि अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. यदि कोई लिखित शिकायत करता है, तो पुलिस इसकी जांच करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement