21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से रंगे हाथों पकड़ी गयी हाइप्रोफाइल चोरनी

अवध असम के एसी कोच में कर रही थी मोबाइल पर हाथ साफ चोरी के छह मोबाइल बरामद रेल व हवाई टिकट सहित कई दस्तावेज भी मिले आरोपी लड़की बिहार के सीवान की रहनेवाली एमएससी की कर रही है पढ़ाई सिलीगुड़ी : रेल प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद ट्रेनों में चोरी, छिनतायी, नशाखुरानी, तस्करी […]

अवध असम के एसी कोच में कर रही थी मोबाइल पर हाथ साफ

चोरी के छह मोबाइल बरामद

रेल व हवाई टिकट सहित कई दस्तावेज भी मिले

आरोपी लड़की बिहार के सीवान की रहनेवाली

एमएससी की कर रही है पढ़ाई

सिलीगुड़ी : रेल प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद ट्रेनों में चोरी, छिनतायी, नशाखुरानी, तस्करी जैसे जघन्य जुर्म थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि रेल पुलिस की सतर्कता और यात्रियों की जागरूता से इन वारदातों के ग्राफ में आंशिक रूप से कमी आयी है. बहरहाल ट्रेन में चोरी का एक और मामला सोमवार तड़के प्रकाश में आया है. गुवाहाटी से लालगढ़ जानेवाली डाउन अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों में खलबली मच गयी.

एक यात्री के दामी मोबाइल चोरी की शिकायत के बाद ट्रेन में मुश्तैद रेल पुलिस ने सतर्कता बढ़ायी और कुछ ही देर बाद एक हाइ प्रोफाइल चोरनी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. चोरनी से पुलिसिया पूछताछ में कई हैरतअंगेज बातों का खुलासा हुआ. रेल पुलिस सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार मोबाइल चोरी की वारदात अवध असम ट्रेन के एसी-2 टायर कोच में हुई. गुवाहाटी से ट्रेन छूटने के बाद आरोपी लड़की पूरी रात में यात्रियों के चार मोबाइल हथियाने में सफल रही. पांचवें मोबाइल चोरी के दौरान वह रंगेहाथ धरा गयी. हुआं यूं कि एसी-2 टायर कोच के ही एक यात्री ने अपनी दामी मोबाइल चोरी होने की शिकायत तड़के साढ़े चार बजे के करीब ड्यूटी कर रहे एक टीटीइ को दी. इसके बाद अन्य कई यात्रियों ने भी अपनी मोबाइल चोरी होने की बात कही. एक के बाद एक कई मोबाइल चोरी होने के बाद ट्रेन में यात्रियों के बीच खलबली मच गयी. टीटीइ ने हाथोंहाथ ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए मुश्तैद रेल पुलिस के जवानों को दी.

इसके बाद जवानों ने ट्रेन में सतर्कता बढ़ायी और कुछ ही देर में एक युवती को एक अन्य यात्री के पॉकेट से मोबाइल चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया. वह पूरी रात में चार यात्रियों के मोबाइल पर पर हाथ साफ कर चुकी थी लेकिन पांचवीं बार में वह चूक गयी. पुलिस के जवानों और टीटीइ की मौजूदगी में ही चार यात्रियों के मोबाइल उसके पास से बरामद हुआ और सभी को लौटा दिया गया. किसी भी यात्री ने मोबाइल मिलने के बाद कानूनी लफड़ों से बचने के लिए किसी ने लिखित शिकायत नहीं की. ट्रेन के न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) स्टेशन पहुंचने के बाद गिरफ्तार लड़की को एक नंबर प्लेटफॉर्म पर स्थित जीआरपी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. थाने में महिला कांस्टेबल द्वारा उसकी जांच-पड़ताल में चोरी के और छह मोबाइल बरामद हुए. इनमें सोनी कंपनी का एक दामी मोबाइल सील पैक बरामद हुआ है. शायद किसी मोबाइल स्टोर से उसकी चोरी की गयी होगी. साथ ही उसके पास से 20 नवंबर की तारीख की गुवाहाटी से बिहार के सीवान जाने की अवध असमम एक्सप्रेस के एसी-2 टायर कोच का रेल टिकट और इससे पहले 16 नवंबर की तारीख के गुवाहाटी से चेन्नई की हवाई टिकट भी मिले है.

साथ ही उसके पास से बरामद अन्य दस्तावेजों में आधार कार्ड व स्कूल-कॉलेज के सर्टिफिकेट भी बरामद हुए हैं. 24 वर्षीय सोनी कुमारी बिहार के सीवान के नया बाजार मंडी की रहनेवाली है. वह प्रमोद कुमार की लड़की है और एमएससी की पढ़ाई भी कर रही है. सूचना पाने के बाद गिरफ्तार इस हाइप्रोफाइल चोरनी की मां और भाई भी एनजेपी पहुंच गये. एनजेपी जीआरपी थाना के इंस्पेक्टर स्वपन कुमार सरकार ने सोनी के पास से बरामद कुल 7,230 हजार नगर रूपये उसकी मां को सौंप दिया. गिरफ्तार सोनी को आज ही जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया, खबर लिखें जाने तक कोर्ट में पेशी चल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें