उन्होंने जिला स्वास्थ्य दफ्तर से मिले आंकड़ों के आधार पर कहा कि अगर अमित की मौत डेंगू से होने की पुष्टि होती है तो इस वर्ष डेंगू से मौत का यह पहला मामला होगा. वहीं, इस वर्ष अब-तक निगम क्षेत्र में 111 डेंगू के मरीज पाये गये हैं. फिलहाल नौ मरीज ही चिकित्साधीन हैं. इनमें सात मरीज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में और दो मरीज निजी अस्पताल (नर्सिंग होम) में भरती हैं.
Advertisement
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज से मांगी रिपोर्ट मुआवजे के लिए सरकार से लगायेंगे गुहार
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के 11 नंबर वार्ड के खुदीराम पल्ली निवासी अमित छेत्री (27) की डेंगू से मौत के तीन दिनों के बाद निगम में वाम बोर्ड के मेयर सह सिलीगुड़ी के विधायक अशोक भट्टाचार्य की नींद टूटी है. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के दौरान 16 नवंबर की रात को […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के 11 नंबर वार्ड के खुदीराम पल्ली निवासी अमित छेत्री (27) की डेंगू से मौत के तीन दिनों के बाद निगम में वाम बोर्ड के मेयर सह सिलीगुड़ी के विधायक अशोक भट्टाचार्य की नींद टूटी है. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के दौरान 16 नवंबर की रात को अमित की मौत हुई.
अस्पताल प्रबंधन ने उसकी मौत डेंगू से होने की पुष्टि भी कर दी थी. इसके बावजूद मेयर अभी तक अमित की मौत को लेकर संशय में हैं. मेयर ने यह आशंका शनिवार को निगम के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया के सामने व्यक्त की. श्री भट्टाचार्य का कहना है कि अमित की मौत डेंगू से हुई है या फिर अन्य किसी रोग से इसके लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट में डेंगू से मौत की पुष्टि होने पर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने हेतु वह खुद राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से गुहार लगायेंगे. मौत की विस्तृत रिपोर्ट मंत्रालय को जल्द भेजेंगे. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि विरोधी दल के पार्षदों ने अमित के पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के लिए उनको ज्ञापन भी सौंपा है.
डेंगू से लड़ने की जल्द कवायद शुरू करेगा निगम
मेयर अशोक भट्टाचार्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि डेंगू से लड़ने के लिए निगम ने वापस कमर कस ली है और जल्द ही कवायद शुरू करेंगे. प्रत्येक वार्डों में नियमित फोगिंग, तेल स्प्रे, बिल्चिंग पावडर के छिड़काव व नियमित साफ-सफाई का निर्देश दे दिया गया है. साथ ही 20 नये फोगिंग मशीन खरीदने के आवश्यक खानापूर्ति पूरी कर ली गयी है. हाइड्रेनों की नियमित सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों की विशेष टीम बनायी जायेगी. जिला स्वास्थ्य दफ्तर व अन्य संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ भी जल्द मीटिंग की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग से नियमित रिपोर्ट निगम को देने का निर्देश दिया जायेगा. डेंगू के लक्षण और उससे बचाव को लेकर घर-घर वापस व्यापक तरीके से प्रचार-प्रसार किया जायेगा. डेंगू पीड़ितों को रक्त संकट से न जूझना पड़े इसके लिए विशेष रूप से व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement