18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

548वीं जयंती पर याद किये गये गुरु नानक देव जी

सिलीगुड़ी. सोमवार की देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी में भी सिख धर्मावलंबियों ने अपने प्रथम धर्मगुरु, गुरु नानक देव जी की 548वीं जन्म जयंती मनाकर उन्हें तहे दिल से याद किया और हर्षोल्लास के साथ प्रकाश पर्व मनाया. स्थानीय सेवक रोड स्थित श्री गुरु सिंह सभा, सिख यूथ सिलीगुड़ी, महिला विंग सुखमनी साहेब सोसायटी के […]

सिलीगुड़ी. सोमवार की देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी में भी सिख धर्मावलंबियों ने अपने प्रथम धर्मगुरु, गुरु नानक देव जी की 548वीं जन्म जयंती मनाकर उन्हें तहे दिल से याद किया और हर्षोल्लास के साथ प्रकाश पर्व मनाया.

स्थानीय सेवक रोड स्थित श्री गुरु सिंह सभा, सिख यूथ सिलीगुड़ी, महिला विंग सुखमनी साहेब सोसायटी के संयुक्त बैनर तल दिनभर कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गये. साथ ही पूरे गुरुद्वारे को सुसज्जित किया गया. इस दौरान ग्रंथियों व भजन गायकों ने शबद, कीर्तन, आरती व अरदास पेश किया. साथ ही सिख गुरु नानक देव के जीवन और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया.

भक्तों ने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने दुआ की और मत्था टेका. साथ ही सभी तबकों के हजारों भक्तों ने एकसाथ लंगर छका और प्रसाद ग्रहण किया. आयोजक कमेटी के सचिव दरविंदर सिंह ने बताया कि देर शाम को सिलीगुड़ी के आकाश में अलौकिक आतिशबाजियां कर प्रकाश पर्व मनाया गया. अध्यक्ष जीएस हौड़ा ने बताया कि प्रकाश पर्व के दौरान दिन भर गुरुद्वारे में भक्तों का तांता लगा रहता है. इस दौरान भक्तों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें