इस अभियान में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान विकास केवट (22) के रूप में की गयी है. आरोपी तस्कर को शनिवार को सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश कर पुलिस ने सात दिन की रिमांड मांगी है. इधर बचायी गयी लड़कियों को जिला चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के मार्फत एक होम में रखा गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बचायी गयी दोनों लड़कियां दार्जिलिंग जिले के गोरूबथान थाने के अंबियाक चाय बागान की रहने वाली हैं.
दोनों की उम्र 16 वर्ष के आसपास है. बीते गुरुवार की शाम ये दोनों ट्यूशन जाने के बहाने घर से निकली थीं. रात चाय बागान में छिपकर बिताने के बाद शुक्रवार की सुबह दोनों मालबाजार रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर सिलीगुड़ी रवाना हुईं. सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरोपी विकास इनसे मिला. इन तीनों को संदिग्ध अवस्था में देखकर सिनी के सदस्यों ने पुलिस को बुलाया. सिनी की सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन शाखा के संयोजक अभिजीत दास ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे ये दोनों लड़किया पैसेंजर ट्रेन से सिलीगुड़ी पहुंचीं. ये दोनों प्लेटफॉर्म पर काफी देर से टहल रही थीं. करीब ग्यारह बजे आरोपी विकास पहुंचा और इनसे बातें करने लगा. खाना खिलाने की जिद करने के साथ वह अपने साथ पटना जाने के लिये इन्हें मनाने लगा. लेकिन लड़कियां मान नहीं रही थीं. उसी समय सिनी ने रेलवे पुलिस की सहायता से इन सभी को अपनी गिरफ्त में लेकर प्रधान नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया.
अभिजीत ने बताया कि दिल्ली का एक लड़का इनमें से एक लड़की के साथ फेसबुक पर संपर्क में था. सोशल मीडिया के जरिये फोन पर उन दोनों की बातें भी होती थीं. ये दोनों लड़किया दिल्ली जाने का पूरा मन बनाकर घर से निकली थीं. इन दोनों के पास से सिलीगुड़ी जंक्शन से दिल्ली तक का रेल टिकट भी बरामद हुआ है. जबकि आरोपी विकास पटना जाने की तैयारी में था. हाल ही में वह देश के कई हिस्सों का भ्रमण कर सिलीगुड़ी पहुंचा था. उसके पास से पिछले चार नवंबर से लेकर शुक्रवार तक के मुंबई, दिल्ली, असम आदि के रेल टिकट बरामद हुए. पुलिस ने आरोपी विकास को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
शनिवार को उसे सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश कर दिया गया. प्रधान नगर थाने की पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी विकास केवट जलपाईगुड़ी जिले के बानरहाट थाना अंतर्गत पलाशबाड़ी चाय बागान का निवासी है. लड़कियों की तस्करी के मामले में उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर सात दिन की रिमांड मांगी गयी है. पुलिस के अनुसार तराइ-डुआर्स से लड़कियों की तस्करी करने का यह एक बड़ा गिरोह जान पड़ता है. पीड़ित लड़कियों के परिवार वालों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.