21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंप मालिक पर हमला कर दो लाख की डकैती

मालदा. बंदूक के बट और लोहे की रॉड से पेट्रोल पंप मालिक और कर्मचारियों पर हमला करके बदमाशों ने करीब दो लाख रुपये लूट लिये. इस वारदात के बाद बदमाश भाग निकले. घायल पेट्रोल पंप मालिक कमलनाथ राय (36) को स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया है. शुक्रवार रात करीब पौने दस बजे यह […]

मालदा. बंदूक के बट और लोहे की रॉड से पेट्रोल पंप मालिक और कर्मचारियों पर हमला करके बदमाशों ने करीब दो लाख रुपये लूट लिये. इस वारदात के बाद बदमाश भाग निकले. घायल पेट्रोल पंप मालिक कमलनाथ राय (36) को स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया है. शुक्रवार रात करीब पौने दस बजे यह घटना चांचल महकमा के हरिश्चंद्रपुर थाने के भालुका बस स्टैंड से लगे इलाके में घटी. शनिवार की सुबह पेट्रोल पंप मालिक ने डकैती की घटना की शिकायत भालुका पुलिस चौकी में दर्ज करायी.

अपनी शिकायत में पेट्रोल पंप मालिक ने कहा कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पांच हथियारबंद बदमाश पहुंचे और हमारे ऊपर हमला किया. रामू मंडल नाम के एक कर्मचारी से पैसे का बैग लूटकर बदमाश भाग गये. बैग में करीब दो लाख रुपये थे. सभी बदमाशों ने अपना चेहरा ढक रखा था और वे बंदूक, हंसिया और लोहे की रॉड से लैस थे. पेट्रोल पंप कर्मचारी रामू मंडल ने बताया कि रात में पंप बंद करने का समय हो रहा था. उस समय हम लोग काउंटर रूम में मालिक के पास बैठकर रुपये गिन रहे थे. तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच युवक आये.

वे 400 रुपये का तेल भराना चाहते थे. लेकिन हमने उनसे कहा कि पेट्रोल पंप बंद हो गया है. इसके बाद उन लोगों ने अचानक हथियार निकाल कर हमारे ऊपर हमला बोल दिया. हमारे पास दिन भर की बिक्री की रकम एक बैग में थी. हमें मारपीट कर बदमाशों ने बैग छीन लिया. लूटपाट होते देख मालिक और दो कर्मचारी उन्हें रोकने आये. लेकिन बदमाशों ने बंदूक के बट से मालिक का सिर फोड़ दिया. इसके बाद बदमाश हमें एक कमरे में बंद करके भाग निकले.


पेट्रोल पंप के मालिक कमलनाथ राय ने बताया कि पहले भी मेरे पेट्रोल पंप पर छिनतई और डकैती की घटना घट चुकी है. लेकिन पुलिस पहले की घटना में भी किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी थी. इलाके और भी व्यवसायियों पर भी हमले और छिनतई की घटना घट चुकी है.लेकिन उन घटनाओं में भी बदमाश पकड़े नहीं गये. हमारे ऊपर हुए इस हमले से हम लोग आतंकित हैं. भालुका इलाका बिहार की सीमा से लगा हुआ है. अनुमान है कि लूटपाट करने के बाद बदमाश बिहार निकल गये हैं.

चांचल व्यवसायी समिति के सचिव प्राणगोपाल पोद्दार ने कहा कि इस तरह एक के बाद एक चोरी, छिनतई की घटनाओं से व्यवसायी डरे हुए हैं. दिन भर कारोबार करने के बाद व्यवसायियों को घर लौटने में अक्सर देरी होती है. इस मौके का फायदा उठाकर सुनसान सड़कों पर व्यवसायियों के साथ लूटपाट और उन पर हमले की घटनाएं हो रही हैं. हम पेट्रोल पंप मालिक व कर्मचारियों पर हमले की घटना का विरोध करते हैं और बदमाशों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हैं.

भालुका पुलिस चौकी के इनचार्ज सुबीर सरकार ने बताया कि पेट्रोल पंप से करीब दो लाख रुपये की लूट होने की जानकारी मिली है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें