23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल नेता के बेटे ने छात्रा को लात-घूंसों से पीटा

मालदा : ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही दसवीं की एक छात्रा के सामने अशोभनीय प्रस्ताव रखा गया और उसके इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. इसका आरोप स्थानीय तृणमूल नेता बबलू सरदार के पुत्र असगर शेख पर लगा है. यह घटना मंगलवार दोपहर को कालियाचक थाने के पास ही हरियालीचक इलाके में घटी. […]

मालदा : ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही दसवीं की एक छात्रा के सामने अशोभनीय प्रस्ताव रखा गया और उसके इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. इसका आरोप स्थानीय तृणमूल नेता बबलू सरदार के पुत्र असगर शेख पर लगा है. यह घटना मंगलवार दोपहर को कालियाचक थाने के पास ही हरियालीचक इलाके में घटी. घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाये जाने का आरोप पीड़िता और उसके परिवार ने लगाया है.
हालांकि जिले के पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष इस आरोप से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि घटना के दिन ही आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था. अदालत से युवक को जमानत मिल गयी. पीड़िता के बड़े भाई और मां का आरोप है कि असगर शेख और उसका दलबल मामला वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है. घायल छात्रा मंगलवार से ही मालदा मेडिकल में भरती है. शुक्रवार को अस्पताल पहुंचने पर पता चला की दो डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.
उसके माता-पिता साथ में हैं. बुधवार को छात्रा के सीने का एक्सरे किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि अभी अस्पताल में और दो दिन रहना होगा. माता-पिता ने बताया कि एक्सरे में पता चला है कि सीने में चोट आयी है. इसके चलते बेटी को बोलने में परेशानी हो रही है. इस घटना के बाद से वह दहशत में है.अस्पताल के बिस्तर पर लेटी छात्रा से जब बात की गयी, तो वह फूट पड़ी. उसने कहा कि क्या उसे स्कूल जाना बंद कर देना होगा. वह घर से भी नहीं निकल पायेगी. और अपराधी अपराध करके खुलेआम घूमेंगे.
अब मामला उठा लेने के लिए मेरे परिवार को असगर धमकी दे रहा है. छात्रा के पिता पेशे से टैक्सी चालक हैं. उन्होंने कहा कि बेटी ने काफी पहले ही मुझे बताया था कि असगर और उसका दलबल उस पर छींटाकशी करता है. लेकिन मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि वे मेरी बेटी पर हमला करेंगे. अब कामकाज छोड़कर बेटी के पास अस्पताल में पड़ा हूं.
मालदा : ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही दसवीं की एक छात्रा के सामने अशोभनीय प्रस्ताव रखा गया और उसके इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. इसका आरोप स्थानीय तृणमूल नेता बबलू सरदार के पुत्र असगर शेख पर लगा है. यह घटना मंगलवार दोपहर को कालियाचक थाने के पास ही हरियालीचक इलाके में घटी. घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाये जाने का आरोप पीड़िता और उसके परिवार ने लगाया है. हालांकि जिले के पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष इस आरोप से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि घटना के दिन ही आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था. अदालत से युवक को जमानत मिल गयी.
पीड़िता के बड़े भाई और मां का आरोप है कि असगर शेख और उसका दलबल मामला वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है. घायल छात्रा मंगलवार से ही मालदा मेडिकल में भरती है. शुक्रवार को अस्पताल पहुंचने पर पता चला की दो डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. उसके माता-पिता साथ में हैं. बुधवार को छात्रा के सीने का एक्सरे किया गया.
डॉक्टरों ने बताया कि अभी अस्पताल में और दो दिन रहना होगा. माता-पिता ने बताया कि एक्सरे में पता चला है कि सीने में चोट आयी है. इसके चलते बेटी को बोलने में परेशानी हो रही है. इस घटना के बाद से वह दहशत में है.अस्पताल के बिस्तर पर लेटी छात्रा से जब बात की गयी, तो वह फूट पड़ी. उसने कहा कि क्या उसे स्कूल जाना बंद कर देना होगा. वह घर से भी नहीं निकल पायेगी. और अपराधी अपराध करके खुलेआम घूमेंगे. अब मामला उठा लेने के लिए मेरे परिवार को असगर धमकी दे रहा है. छात्रा के पिता पेशे से टैक्सी चालक हैं. उन्होंने कहा कि बेटी ने काफी पहले ही मुझे बताया था कि असगर और उसका दलबल उस पर छींटाकशी करता है. लेकिन मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि वे मेरी बेटी पर हमला करेंगे. अब कामकाज छोड़कर बेटी के पास अस्पताल में पड़ा हूं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब दो बजे दसवीं की यह छात्रा ट्यूशन पढ़कर साइकिल से घर लौट रही थी. उसका घर कालियाचक थाने के अलीपुर इलाके में है. घटनास्थल हरियालीचक और लड़की का घर अलीपुर दोनों ही थाने से करीब 300 मीटर की दूरी पर हैं. छात्रा का आरोप है कि स्कूल और ट्यूशन आते-जाते हुए असगर शेख और उसके चेले-चपाटे उसे परेशान करते थे. उसने इसकी जानकारी मां-बाप को दी थी.
लेकिन घर के लोगों ने इसे ज्यादा महत्व नहींदिया. लेकिन मंगलवार को असगर सभी सीमाएं पार कर गया. पहले उसने छात्रा की साइकिल पकड़कर उसका रास्ता रोका और फिर गाली-गलौज शुरू कर दिया. उसने लड़की के सामने अभद्र प्रस्ताव रखा, जिसका उसने विरोध किया. इसके बाद असगर ने लड़की पर हमला कर दिया. नाबालिग छात्रा को रास्ते में गिराकर लात-घूंसों से पीटा गया. इसके बाद छात्रा खुद ही शिकायत करने कालियाचक थाने पहुंची.
होगा न्याय : तृणमूल
इस घटना को लेकर कालियाचक थाने के अलीपुर इलाके में रोष है. आरोपी असगर शेख की कालियाचक के चौरंगी इलाके में एक मोदीखाना की दुकान है. उसके पिता बबलू सरदार इलाके के तृणमूल के माने-जाने नेता हैं.
लेकिन बेटे के इस कुकर्म पर उन्होंने मीडिया के सामने मुंह नहीं खोला. इस घटना को लेकर जिला तृणमूल नेतृत्व भी असमंजस में है. पार्टी के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने कहा कि इस घटना से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. कानून अपना काम करेगा. अन्याय करनेवाले के साथ पार्टी कभी नहीं खड़ी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें