29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछुआरे की जाल में फंसा घड़ियाल, जान बचा कर भागा मछुआरा

देखने को उमड़ी लोगों की भीड़ वन विभाग ने किया बरामद सिलीगुड़ी : मानिकचक के कालिन्द्री नदी से घड़ियाल बरामद होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. वन विभाग की तत्परता से उस घड़ियाल को बचा लिया गया. उससे पहले नदी में घड़ियाल देखे जाने की बात आग की तरह इलाके में […]

देखने को उमड़ी लोगों की भीड़
वन विभाग ने किया बरामद
सिलीगुड़ी : मानिकचक के कालिन्द्री नदी से घड़ियाल बरामद होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. वन विभाग की तत्परता से उस घड़ियाल को बचा लिया गया. उससे पहले नदी में घड़ियाल देखे जाने की बात आग की तरह इलाके में फैल गयी. उसे देखने के लिये लोगों में अफरा-तफरी मच गयी.
सोमवार की सुबह यह घटना मानिकचक थाना अंतर्गत धरमपुर ग्राम पंचायत के बंगालचक गांव के कालिन्द्री नदी घाट पर घटी. स्थानीय मछुआरा मलय हलदार के जाल में ही करीब चार फीट का एक घड़ियाल फंस गया.घड़ियाल को देखकर मछुआरा स्वयं घबरा गया और किसी तरह जाल को नाव से बांध कर निकल भागा. इसके बाद पूरे गांव में खबर फैली की मछली पकड़ने के लिये फेंके गये जाल में घड़ियाल फंस गया है. देखने के लिए नदी किनारे इलाकावासियों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.
इसके बाद ग्राम पंचायत के मार्फत मालदा वन विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. मालदा वन विभाग रेंज के अधिकारी एस.के चटर्जी के नेतृत्व में वनाधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची. करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद अधिकारी घड़ियाल को जाल से मुक्त कराने में सफल हुए. फिर उसे पानी की एक टंकी में बंद कर मालदा फॉरेस्ट कार्यालय ले गए.
इधर,मछुआरा मलय हलदार ने बताया कि मछली पकड़ने के लिये फेंका गया जाल टान नहीं पा रहा था.उसी घड़ियाल का मुंह दिखा और वह जाल को नौका से बांध कर भाग निकला. मालदा रेंज अधिकारी एस.के चटर्जी ने बताया कि कालिन्द्री नदी से करीब चार फीट लंबा एक घड़ियाल बरामद हुआ है. यह घड़ियाल युवावस्था में है. मछली खाने के लिये यह नदी के पार आया होगा. परीक्षण व चिकित्सा के बाद इसे आदिना फॉरेस्ट के जलाशय में छोड़ दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें