सिलीगुड़ी : खालपाड़ा पुलिस आउट पोस्ट की पुलिस ने शनिवार की रात नौकरी के नाम पर लोगों से पैसा ऐंठने वाला जालसाज सुनील ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील ठाकुर कई लोगों से मिला कर करीब 2.5 लाख रुपये लिया था. नौकरी नहीं मिलने पर पीड़ितों ने जब पैसा मांगने शुरू किये तो सुनील ठाकुर सभी को धमकी देता था. इसकी शिकायत पीड़ितों ने पुलिस से की.
पुलिस ने जालसाजी के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.