अदालत में पेश किये गये विदेशी पर्यटक
जलपाईगुड़ी : माल महकमा के चालसा में तीन विदेशी पर्यटकों को सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था. ये लोग वहां रियालिटी टीवी के लिए शूटिंग करने के लिए आये थे. पुलिस को इसकी सूचना मिली, तो वहां जाकर पाया कि ये लोग सैटेलाइट फोन का व्यवहार कर रहे हैं. जो भारत में प्रतिबंधित है. आज इन सभी पर्यटकों को जिला दायरा अदालत मे पेश करने पर अदालत ने इन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. गिरफ्तार लोगों के वकील स्वरूप मंडल ने बताया है कि इंडियन वायरलेस व टेलीग्राफ एक्ट 1933 व इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1985 एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
कोर्ट में इनकी जमानत की अर्जी दी गयी थी, लेकिन अदालत ने इन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. जिला पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने बताया कि इनके पास से 22 सैटेलाइट फोन जब्त किया गया है. इनसे पूछताछ के लिए ही पुलिस हिरासत मांगा गया था. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार विदेशी पर्यटकों में जर्मनी का वासिंदा लार्स वार्डेन, बेलज्यिम का नागरिक बैनवेट मैरी व इंग्लैंड का नागरिक डेल मिटसन शामिल है. बताया गया है कि रियालिटी टीवी शो की शूटिंग के लिए 51 सदस्यों का एक विदेशी दल यहां आया था. म्यामांर व असम से शूटिंग कर यह दल यहां पहुंचा था. कल रात इन्हें एक होटल से गिरफ्तार किया गया था.