Advertisement
गोरखालैंड के लिए संसद के सामने धरने का एलान
जन आंदोलन पार्टी की दार्जिलिंग में पहली जनसभा मोटर स्टैंड पर उमड़ी समर्थकों की भीड़ डॉ छेत्री ने कहा, राज्य सरकार से नहीं, केंद्र से लड़ने की जरूरत जीटीए को दिये गये पैसे की जांच कराने की मांग दार्जिलिंग : जन आंदोलन पार्टी (जाप) ने अलग गोरखालैंड राज्य गठन की मांग को लेकर आगामी शीतकालीन […]
जन आंदोलन पार्टी की दार्जिलिंग में पहली जनसभा
मोटर स्टैंड पर उमड़ी समर्थकों की भीड़
डॉ छेत्री ने कहा, राज्य सरकार से नहीं, केंद्र से लड़ने की जरूरत
जीटीए को दिये गये पैसे की जांच कराने की मांग
दार्जिलिंग : जन आंदोलन पार्टी (जाप) ने अलग गोरखालैंड राज्य गठन की मांग को लेकर आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के सामने धरना-प्रदर्शन करने का एलान किया. रविवार को दार्जिलिंग के मोटर स्टैंड पर जाप की पहली जनसभा का आयोजना किया गया.
इस जनसभा में प्रमुख वक्ता थे पार्टी प्रमुख डॉ हर्क बहादुर छेत्री. अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के साथ लड़ाई करके गोरखालैंड प्राप्त होने वाला नहीं है, क्योंकि यह राज्य सरकार का नहीं, बल्कि केंद्र सरकार का विषय है. इसीलिए हम लोगों ने गोरखालैंड की मांग को लेकर संसद के सामने धरने पर बैठने की घोषणा की है.
उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में अभी तक नौ राजनैतिक हत्याएं हो चुकी हैं. पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए जाप ने आगामी नवंबर महीने के अंत में कोलकता हाई कोर्ट के आगे धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है.
इसी तरह दिसंबर महीने में सिलीगुड़ी में विराट जनसभा की जायेगी. चाय व सिन्कोना बागानों में कार्यरत श्रमिकों को घर और जमीन का पट्टा दिलाने के लिए शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य विधानसभा परिसर में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने दार्जिलिंग टाउन को हेरिटेज टाउन का दरजा देने और दार्जिलिंग नगरपालिका को नगर निगम बनाने की भी मांग की.
डॉ छेत्री ने जीटीए को दी गयी धनराशियों की जांच 15 दिसंबर के भीतर राज्य सरकार से कराने की मांग की.उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर कोलकता के नबान्न स्थित सचिवालय और जीटीए के मुख्यालय लाल कोठी के आगे धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 55 और 10 के जीर्णोद्धार के लिए जो धनराशि दी थी, वो अभी तक नहीं मिली है. इस बारे में श्री गडकरी से भेंट की जायेगी. इस जनसभा को अमर लामा, अनमोल प्रसाद, नयन प्रधान आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement