18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब के अड्डे का विरोध करने पर जानेलवा हमला

मालदा. अवैध शराब के अड्डे का विरोध करने पर हथियारबंद बदमाशों ने एक 21 वर्षीय युवक के सिर पर हमला करके उसकी हत्या की कोशिश की. गुरुवार रात यह घटना ओल्ड मालदा थाने के चरकादेरपुर गांव में घटी. घायल युवक उज्ज्वल कर्मकार का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. उसके पिता दीपेन कर्मकार […]

मालदा. अवैध शराब के अड्डे का विरोध करने पर हथियारबंद बदमाशों ने एक 21 वर्षीय युवक के सिर पर हमला करके उसकी हत्या की कोशिश की. गुरुवार रात यह घटना ओल्ड मालदा थाने के चरकादेरपुर गांव में घटी. घायल युवक उज्ज्वल कर्मकार का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. उसके पिता दीपेन कर्मकार ने इस मामले में ओल्ड मालदा थाने में इंद्र मंडल और उसके दलबल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लक्ष्मी पूजा के मौके पर चरकादेरपुर गांव में एक मेला शुरू हुआ था. गुरुवार रात उज्ज्वल मेला देखकर घर लौट रहा था. घर से कुछ ही दूरी पर उसने देखा कि इंद्र मंडल और उसके संगी-साथी अवैध शराब का अड्डा चला रहे हैं. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने उज्ज्वल को धर लिया और उससे 200 रुपये मांगने लगे. पैसा नहीं दे पाने पर बदमाशों ने उसे बांस, लाठी से पीटा और हंसिया घोंपकर उसकी हत्या की कोशिश की.

घायल युवक के पिता दीपेन कर्मकार ने बताया कि रोज इस इलाके में अवैध शराब का अड्डा जमता है. इस अड्डे को चलानेवाले गिरोह का सरगना इंद्र मंडल है. डर के मारे कोई उसे कुछ नहीं बोल पाता. इस गैरकानूनी शराब अड्डे का मेरा बेटा पिछले कुछ दिनों से विरोध कर रहा था. इसी का बदला लेने के लिए मेरे बेटे पर जानलेवा हमला किया गया है. मेला देखकर लौटते समय उसे बुरी तरह मारा-पीटा गया. धारदार हथियार के वार से उज्ज्वल का सिर फट गया.

ओल्ड मालदा के कांग्रेस विधायक अर्जुन हालदार ने बताया कि अवैध शराब के अड्डे का विरोध करने पर एक युवक पर इस तरह हमला करना कतई स्वीकार्य नहीं है. पुलिस को इलाके में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा इलाके के आम लोग भी अवैध शराब ठेकों के खिलाफ मुखर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि चरकादेर गांव की घटना के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये. वहीं ओल्ड मालदा थाने के आइसी तपन भट्टाचार्य ने किा कि घटना के आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें