29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग में मजदूर का सबकुछ स्वाहा

सिलीगुड़ी:आग ने एक मजदूर परिवार पर ऐसा कहर बरपाया है कि सारा आशियाना ही जल कर खाक हो गया. बुधवार की सुबह आगजनी की यह घटना डाबग्राम फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत के खोलाचंद फाफरी की है. स्थानीय निवासी संजीव कर्मकार के घर में अचानक लगी आग ने सब कुछ जला कर राख कर दिया. आग […]

सिलीगुड़ी:आग ने एक मजदूर परिवार पर ऐसा कहर बरपाया है कि सारा आशियाना ही जल कर खाक हो गया. बुधवार की सुबह आगजनी की यह घटना डाबग्राम फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत के खोलाचंद फाफरी की है. स्थानीय निवासी संजीव कर्मकार के घर में अचानक लगी आग ने सब कुछ जला कर राख कर दिया. आग इतनी तेज लगी कि दमकल विभाग तक खबर भी नहीं पहुंचायी जा सकी. इस घटना के बाद से घर मालिक और पेशे से दैनिक मजदूर संजीव कर्मकार के सिर पर हाथ है.

संजीव कर्मकार से मिली जानकारी के अनुसार परिवार के अन्य सदस्य सुबह ही काम पर निकल गये थे. घर पर अकेले वह था. सभी के जाने के कुछ देर बाद वह घर में ताला मारकर चाय पीने के लिये चौराहे की एक दुकान पर गया. वह चाय पी ही रहा था कि इलाके के एक व्यक्ति ने घर में आग लगने की जानकारी दी. दौड़ कर घर पहुंचे तो स्थानीय लोगों को आग बुझाते देखकर वे आग बुझाने लगे. कुछ देर बाद आग शांत हो गया. इसके बाद घर के भीतर टीन के अलावा और कुछ भी नहीं बचा था.

घर के भीतर रखा खाने-पीने का सामान, बिस्तर, कपड़े आदि सब कुछ जल कर राख हो गया था. संजीव कर्मकार ने बताया कि दमकल को खबर देने का समय नहीं मिला. अब आगे परिवार का पोषण कैसे होगा, यह चिंता उसे सता रही है. स्थानीय पंचायत सदस्य धीरज सरकार ने बताया कि संजीव व उनका परिवार मजदूरी करता है. काफी गरीब है. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. इलाकावासियों और पंचायत की ओर से संजीव की हर संभव सहायता करेगें. इसके अतिरिक्त राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव से भी सहायता की गुहार लगायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें